क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल की चारों टीमें तय… पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो गई हैं। रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है, जबकि ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

यानी अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए स्टेज पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया को अगर ग्रुप-2 में टॉप करना है तो उसे जिम्बाब्वे को हराना ही होगा।

पलट गई पाकिस्तान की किस्मत

पाकिस्तान टीम एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। लेकिन, रविवार को जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो पाकिस्तान की किस्मत पलट गई। नीदरलैंड की जीत ने बाबर की टीम को एक और मौका दिया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराते हुए इसे बखूबी भुना भी लिया। वह लगातार दूसरी बार अंतिम-4 में जगह बनाने में सफल रही है। पिछली बार सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो शाहीन अफरीदी रहे। शाहीन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए

सेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें

  • ग्रुप-1: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड
  • ग्रुप-2: भारत और पाकिस्तान

कब और कौन-किससे भिड़ेगा ?

  • (भारत ने जिम्बाब्वे को हरा दिया तो…)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)

भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)

  • (जिम्बाब्वे ने भारत को हरा दिया तो…)

न्यूजीलैंड बनाम भारत- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)

पाकिस्तान ने जीता मैच

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में 5 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 रन बनाए। पाकिस्तान ने 128 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आमज और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रिजवान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद हारिस ने 31, बाबर आजम ने 25 और शान मसूद ने नाबाद 24 रन बनाए। मोहम्मद नवाज 4 और इफ्तिखार अहमद 1 रन बनाकर आउट हुए। शान मसूद के साथ शादाब खान नाबाद रहे। उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश के लिए नसूम अहमद, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन ने 1-1विकेट लिए।

बांग्लादेश ने 127 रन बनाकर हारी

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बनाए। उसके लिए नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। आफिफ हुसैन ने नाबाद 24 रन और सौम्य सरकार ने 20 रन बनाए। लिटन दास 10 रन ही बना सके। कप्तान शाकिब अल हसन और नुरुल हसन खाता नहीं खोल सके। नसुम अहमद सात, मोसादेक हुसैन पांच और तस्कीन अहमद एक रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। शादाब खान को 2 सफलता मिली। हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: T-20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, नीदरलैंड ने द.अफ्रीका को हराकर किया बाहर; पाक-बांग्लादेश के लिए खुले रास्ते

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, एबादोत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button