क्रिकेटखेलताजा खबर

इंदौर के वेंकटेश के 70 रनों की बदौलत केकेआर ने मुम्बई को 24 रनों से हराया

आईपीएल : केकेआर के लिए स्टार्क ने 4, चक्रवर्ती, नारायण, रसल ने 2-2 विकेट लिए

मुंबई। वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) रनों की शानदार पारियों उसके बाद मिचेल स्टार्क तथा अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18.5 ओवर में 145 रनों पर समेटते हुए 24 रन से जीत दर्ज की। कोलकाता की 10 मैचों में यह 7वीं जीत है। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एक-एक करके अपने छह विकेट 71 के स्कोर तक गवां दिए थे।

सबसे पहले दूसरे ओवर में इशान किशन (13) पर उसके बाद नमन धीर (11), रोहित शर्मा (11), तिलक वर्मा (4), नेहाल वढेरा (6) और कप्तान हार्दिक पांड्या (1) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। सूर्यकुमार और टिम डेविड ने पारी को संभाला और सातवें विकेट लिए 49 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए सर्वाधिक (56) रन बनाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button