क्रिकेटखेल

T-20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, नीदरलैंड ने द.अफ्रीका को हराकर किया बाहर; पाक-बांग्लादेश के लिए खुले रास्ते

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी–20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। रविवार को एडिलेड में खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया। नीदरलैंड जीत से ग्रुप-2 के समीकरण बदल गए। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। वहीं भारत सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी?

ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी इसका फैसला कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के बाद हो जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इन दोनों ही टीमों के अभी बराबर 4-4 अंक हैं।

अगर टीम इंडिया आखिरी मैच हार गई तो…

भारत का आज जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबला होना है। अब अगर टीम इंडिया यह मैच हार भी जाती है, तो भी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। टीम इंडिया अभी 6 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप-2 में टॉप पर है, जबकि अफ्रीका टीम 5 अंक के साथ बाहर हो गई है।

फिर चौकर्स साबित हुई साउथ अफ्रीका टीम

साउथ अफ्रीका टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप में चौकर्स साबित हुई है। उसके पास यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका था। मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस भी जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड टीम ने 4 विकेट पर 158 रनों का स्कोर बना दिया। वहीं अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच गंवा दिया।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button