ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के कोलार इलाके से वायरल हुए वीडियो, पत्नी बोली पति का अपहरण हुआ, पुलिस जांच में हुआ सच उजागर, पति की संपत्ति पाने के लिए की थी झूठी शिकायत

भोपाल –  राजधानी में शनिवार को दो वीडियों सामने आने आए, जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को कार में बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। वीडियों में जिस व्यक्ति को कार में ले जाया जा रहा है उसकी बेटियां और परिजन ले जाने वालों से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने जब मामले की गहराई से तफ्तीश की तो सच उजागर हो गया। जिस व्यक्ति को कार में बैठाकर ले जाया जा रहा था उसने साफ कहा कि उसकी संपत्ति को हड़पने के लिए पत्नी ने अपनी बेटियों के साथ ये कहानी रची, जबकि वे खुद अपनी मर्जी से कार में बैठकर जा रहे थे।

पारिवारिक विवाद में बिल्डर को फंसाने की साजिश

कोलार पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश साहू पेश से किसान है और कोलार थाना अंतर्गत अमलावत खुर्द इलाके में रहते हैं। शुक्रवार की शाम सुरेश को कुछ लोग अपने साथ एक कार में लेकर जा रहे थे लेकिन उसकी बेटी और पत्नी ने इसका विरोध कर रहे थे। इस दौरान किसान की बेटी चाकू लेकर भी कार लेकर आए लोगों के पीछे दौड़ी। घटना के बाद देर रात पत्नी थाने पहुंची पुलिस को भी अपहरण की जानकारी देते हुए एक बिल्डर और उसके लोगों के खिलाफ अपहरण के आरोप लगाए। जांच में मामला झूठा पाया गया। इस घटनाक्रम के बाद सुरेश साहू का भी एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें वह अपनी पत्नी और बेटियों पर ही अपहरण के आरोप लगा रहा है।

लेफ्ट में सुरेश साहू, राइट में हाथ में चाकू लिए हुए सुरेश की बेटी

संपत्ति के लालच में पारिवारिक विवाद को दिया अपहरण का रूप

इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल सुरेश साहू से फोन पर बात की। सुरेश का फोन चालू था और उसने पुलिस को बताया कि वह खुद की मर्जी से गया है। शनिवार को सुरेश खुद पुलिस थाने पहुंचा और बताया कि उसका और उसकी पत्नी का दस सालों से विवाद है और वह पिछले दस सालों से अपने परिवार से अलग जाटखेड़ी इलाके में रहता है। सुरेश की पांच बेटियां है, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया शुक्रवार शाम को पत्नी और बेटी से विवाद हुआ जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ जा रहा था, उसी समय एक बेटी ने ये वीडियो बनाए गए। सुरेश का दावा है कि उसकी दो एकड़ पैतृक जमीन को हड़पने के लिए पत्नी ने ये साजिश रची है। कोलार पुलिस थाना प्रभारी जयकुमार सिंह के अनुसार सुरेश के पुलिस में दिए गए बयान के बाद जब पत्नी को थाने आने के लिए फोन किया गया तो वह अपहरण के बजाय अब मारपीट के आरोप पति सुरेश पर लगी रही है, लेकिन खुद थाने नहीं आ रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button