
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को कपड़ा व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद 6 आरोपी फरार हो गए थे। वहीं, पुलिस द्वारा गुरुवार को दो नाबालिग आरोपी सहित दो अन्यआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में दो अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है मामला ?
डीजीपी धर्मेंद्र भदौरिया के अनुसार, मंगलवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा निखिल नामक एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर धमकी भरे कई पोस्ट भी वायरल किए थे। बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने चक्का जाम कर हंगामा किया था। जिसके बाद गुरुवार सुबह चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी हर्ष और चिराग सहित दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वहीं, अभी भी दो आरोपी फरार हैं, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1656577475839705088