ताजा खबरव्यापार जगत

Reliance का अब AI पर फोकस, क्लाउड वेलकम ऑफर के तहत मिलेगा 100 GB फ्री डेटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 29 अगस्त को हुई 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में बड़ा धमाका, कस्टमर्स के लिए और आसान बनेगी JIO सर्विस

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। दिवाली के मौके पर लॉन्च होने वाले इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। क्लाउड स्टोरेड में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट व अन्य फाइलों को डिजिटली स्टोर किया जाता है। साथ ही इस मीटिंग में एआई को लेकर विशेष जोर दिया गया ताकि जिओ की सर्विसेज को और आसान बनाया जा सके।

3-4 सालों में रिलायंस रिटेल को दोगुना करने का लक्ष्य

रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी अगले तीन से चार साल में अपने कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। रिलायंस रिटेल ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3.06 लाख करोड़ रुपए का Gross Revenue हासिल किया। यह पिछले साल की तुलना में 17.8 प्रतिशत ज्यादा है। ईशा ने यहां एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हम अगले तीन-चार साल में अपने रिटेल बिजनेस को दोगुना करने का लक्ष्य है।

दुनिया की टॉप-10 रिटेलर्स में रिलायंस रिटेल – अंबानी

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि रिटेल स्टोर की संख्या के मामले में रिलायंस रिटेल दुनिया की टॉप-5 रिटेलर्स में शामिल हो गई है। मार्केट कैप के नजरिए से रिलायंस रिटेल वर्ल्डवाइड टॉप-10 रिटेलर्स में से एक है। जबकि, रेवेन्यू के मामले में टॉप-30 में शामिल है। मुकेश अंबानी ने कहा- हमने इस साल 1,840 नए स्टोर खोले, जिससे हमारे स्टोर की कुल संख्या 18,836 हो गई है। रिटेल बिजनेस ने 100 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 17,814 करोड़ रुपए जुटाए।

देखें VIDEO…

रिलायंस इंडस्ट्रीज का AI के क्षेत्र में विशेष जोर

मुकेश अंबानी ने इस सालाना जनरल मीटिंग में एआई सर्विसेज को लेकर विशेष जोर दिया। इसेक साथ ही उन्होंने जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। इसके जरिए ग्राहकों को 100GB तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। इसकी शुरुआत दिवाली के मौके पर की जाएगी। इसके माध्यम से क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-संचालित एआई सेवाएं हर जगह आसानी से उपलब्ध होंगी। अंबानी, एआई की पहुंच किसी खास लोगों तक होने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि इस पर सबका समान अधिकार होना चाहिए।

एआई के जरिए सुधरी है जिओ सर्विसेज की गुणवत्ता

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जेनरेटिव एआई तकनीकी के मदद से ‘हेलो जियो’ को और ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है। भाषा की समझ में सुधार किया गया है और इसे अधिक मानवीय एहसास देने की कोशिश की गई है। इस मौके पर आकाश अंबानी ने जियो फोन कॉल एआई सेवा भी पेश की, जिससे यूजर्स कोई भी कॉल जियो क्लाउड में रिकॉर्ड और स्टोर कर सकेंगे। रिलायंस गुजरात के जामनगर में गीगावाट स्तर के एआई-सक्षम डेटा सेंटर स्थापित करेगी। रिलायंस के सालाना जनरल मीटिंग के दिन रिलायंस के शेयर में 1.55% की तेजी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें- Anil Ambani की गजब कहानी- पैसों से कंगाल, लेकिन ऐशो-आराम में कोई कंजूसी नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button