इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खंडवा : कांवड़ यात्रा में देर रात पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा, हालत काबू में, देखें VIDEO

खंडवा। शहर के कहारवाड़ी क्षेत्र में कांवड़ यात्रा में अचानक हुए पथराव के बाद बवाल हो गया। असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके और बाइक में तोड़फोड़ की। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। इस घटना में तहसीलदार की गाड़ी के कांच फूटे। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और जिला प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने की लोगों से अपील की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

भगदड़ की बनी स्थिति

खंडवा में कांवड़ यात्रा के दौरान पत्थर फेंके जाने से भगदड़ मच गई। दरअसल, शहर में सोमवार को जय हिंदू राष्ट्र की कांवड़ यात्रा निकली थी। रात करीब 8:30 बजे कहारवाड़ी क्षेत्र के पास कावड़ यात्रा पहुंची थी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। यात्रा में सभी लोग नाचते चल रहे थे। तभी अचानक कही से पत्थर आने की अफवाह पर से अचानक पथराव हो गया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने स्थिति को बिगड़ते हुए देख लाठीचार्ज कर दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। वहीं घटना में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। सूचना मिलते ही कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा घटनास्थल पहुंचे। कहारवाड़ी और जलेबी चौक का जायजा लिया। साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालने या अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है।

खंडवा में स्थितियां नियंत्रण में : गृह मंत्री

खंडवा में कावड़ियों पर हुए पथराव गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खंडवा में स्थितियां नियंत्रण में हैं और त्योहारों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है। खंडवा में कावड़ियों पर हुए पथराव और भगदड़ के मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाल लिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने त्योहार के सीजन में पुलिस महकमे को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पूरे प्रदेश में त्योहार के सीजन में सद्भाव और एहतियात रखने के लिए पुलिस बल अलर्ट पर रहेगा।

स्थिति सामान्य है : कलेक्टर

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रहे हैं। इससे पता चल सकेगा कि ये अफवाह थी या इसमें किसी ने कोई हरकत की है। अभी स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : मस्जिद और मजार पर पेट्रोल बम फेंकने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, इनमें एक युवती भी शामिल; पुलिस ने ली राहत की सांस

संबंधित खबरें...

Back to top button