
ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। वे यहां आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी।
#ग्वालियर : समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री #अखिलेश_यादव ने आज ग्वालियर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की। अखिलेश ने #लोकतंत्र व #संविधान को बचाने के लिए जनता को आगे आने की बात कही। #AkhileshYadav #GwaliorNews @yadavakhilesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3aNDfs6yA2
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 19, 2022
किसान की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई : यादव
अखिलेश यादव ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि दुख की बात है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश डबल इंजन की सरकार है। लेकिन, यहां के किसानों को याद रखना चाहिए भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था। सच्चाई क्या है सभी जानते हैं। ऐसे में बीजेपी को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि आखिर किसान की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई। बीजेपी के लोग कितनी भी तैयारी कर लें, पर इस बार जनता उनके खिलाफ खड़ी है।
सीबीआई रेड पर साधा निशाना
आप पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की रेट के मामले में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी बीजेपी का सूपड़ा साफ कर रही है। गुजरात में भी आम आदमी पार्टी चुनाव परिणाम बदल रही है ऐसे में विपक्ष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी सीबीआई और ईडी से घबराएगी नहीं।
बीजेपी के नए संसदीय बोर्ड पर कसा तंज
बीजेपी के नए संसदीय बोर्ड और उसमें से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान जैसे बड़े नेताओं के नाम हटने पर तंज कसते हुए कहा कि अब लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने ही नेताओं के पर कतर रही है। वहीं बीते कुछ दिनों के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम की जेपी नड्डा से मुलाकात के साथ 2024 की रणनीति बनाने पर कहां की उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता इस बार इंतजार कर रही है। जनता पार्टी ने जो वादे किए हैं। वह कितने पूरे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंच से लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे.. फिर बोले- कौन नहीं बोला; देखें VIDEO
यादव समाज को फैसला लेना है…
मध्य प्रदेश में यादव समाज को लेकर उन्होंने कहा कि यहां समाज काफी संख्या में है और समाज को फैसला लेना चाहिए कि वह किसके साथ जाएंगे। वहीं युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र सिंह के विषय में कहा कि मैं उनके साथ हूं। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा है समाजवादी पार्टी ने पहले भी विधानसभा चुनाव लड़े हैं, आने वाले चुनावों में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा है, विपक्ष का हर बार प्रयास रहता है मिलकर चुनाव लड़े, जो मैसेज बिहार से गया है, वहीं मैसेज और प्रदेश से विपक्ष को देना चाहिए। उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश कौन किसके साथ जाएगा ये वक्त बताएगा।
यूपी में बिहार की तरह गठबंधन के दिए संकेत
उत्तर प्रदेश में बिहार की तरह गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनाव में वह विपक्षी दलों के बीच गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। हालांकि, बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा कि आगे इस विषय पर फैसला लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में कई दल हैं विचार करके फैसला लिया जाएगा कि किसके साथ गठबंधन किया जाए। समाजवादी पार्टी के पास अनुभव है और अनुभव के हिसाब से पार्टी फैसला लेगी।