बॉलीवुडमनोरंजन

सोनू सूद ने ट्रेन की सीढ़ियों पर बैठकर किया सफर, Video देख रेलवे ने जताई नाराजगी; अब एक्टर ने माफी मांग कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को नॉर्दन रेलवे ने ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर करने पर फटकार लगाई है। रेलवे ने कहा कि, ये खतरनाक हो सकता है। भारत में लोग आपको रोल मॉडल के रूप में देखते हैं, ऐसा करने से उन्हें गलत संदेश जाएगा। इसलिए प्लीज ऐसा न करें। वहीं अब एक्टर ने भी ट्वीट कर माफी मांग ली है।

एक्टर ने ट्रेन में इस तरह किया सफर

दरअसल, सोनू सूद ने 13 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेन से एक वीडियो शेयर किया था। इसके बैकग्राउंड में बॉलीवुड का फेमस गाना ‘मुसाफिर हूं यारों’ चल रहा था। वीडियो में सोनू सूद तेज रफ्तार में चलती हुई ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करते नजर आ रहे थे।

रेलवे ने लगाई फटकार

एक्टर के वीडियो पर नॉर्दन रेलवे ने नाराजगी जताते हुए उन्हें कड़ा संदेश दिया। नॉर्दन रेलवे ने 3 जनवरी को सूद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। प्लीज ऐसा न करें। सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।

एक्टर ने मांगी माफी

वहीं रेलवे के ट्वीट के बाद सोनू सूद ने माफी मांगी। उन्होंमे ट्वीट कर लिखा- क्षमा प्रार्थी, बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।

मुंबई रेलवे पुलिस ने दी चेतावनी

वहीं, मुंबई रेलवे पुलिस के आधिकारिक हैंडल पर भी सोनू से इस एक्शन की निंदा की गई थी। GRP मुंबई ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था- ‘सोनू सूद पायदान पर यात्रा करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ का स्रोत हो सकता है, लेकिन रियल लाइफ में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button