क्रिकेटखेल

CSK vs SRH IPL : हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच, चेन्नई को लगातार 4 मैच में मिली हार

आईपीएल में आज डबल हेडर का दिन है। 17वां मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। चेन्नई ने बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने 17.4 ओवर में हासिल कर लिया।

हैदराबाद ने चेन्नई पर हासिल की बड़ी जीत

आईपीएल 2022 के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। यह इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके की लगातार चौथी हार है। वहीं, हैदराबाद ने सीजन में अपना पहला मैच जीता। टीम तीन मैच खेल चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बना सकी। मोईन अली ने 48 रन बनाए।जवाब में हैदराबाद ने 17.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एसआरएच के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी 15 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है।

हैदराबाद को लक्ष्य 155 रन का दिया

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कप्तान रवींद्र जडेजा 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान जडेजा को भी पवेलियन भेजा

20वें ओवर में कप्तान रवींद्र जडेजा आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने विलियम्सन के हाथों कैच कराया। जडेजा 15 गेंदों पर 23 रन बना सके।

एमएस धोनी भी लौटे वेलियन

मार्को जानसेन ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर चेन्नई को बड़ा झटका दे दिया। एमएस धोनी 3 रनों के निजी स्कोर पर उमरान मलिक के हाथों कैच आउट हो गए। 18 ओवर के बाद चेन्नई ने 6 विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं।

शिवम दुबे 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे

टी नटराजन ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी करते हुए शिवम दुबे को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। दुबे का कैच उमरान मलिक ने लिया। 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 116/5

चेन्नई का चौथा विकेट गिरा

हैदराबाद ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए एडन मार्करम को अटैक पर लगाया। पांचवीं गेंद पर मोइन अली राहुल त्रिपाठी को कैच दे बैठे। मोइन अली ने 35 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 108/4

अंबाती रायुडू 27 रन बनाकर आउट

वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अंबाती रायुडू को 27 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। उनका कैच एडन मार्करम ने पकड़ा। 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 100/3

चेन्नई का स्कोर 50 के पार

वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया। हालांकि बल्लेबाजों ने हर गेंद पर सिंगल लिया और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 51/2

चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा

हैदराबाद ने ऋतुराज गायकवाड़ को 16 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी करने अंबाती रायुडू आए हैं। 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 41/2

चेन्नई को लगा पहला झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को 25 के स्कोर पर पहला झटका लगा। चौथे ओवर में वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर रॉबिन उथप्पा को पवेलियन भेजा। उथप्पा 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुंदर ने एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया।4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 32/1

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

हेड टू हेड में चेन्नई का बोलबाला

IPL में अब तक CSK और SRH के बीच हुए मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का बोलबाला रहा है। दोनों टीमें 16 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 12 बार चेन्नई ने बाजी मारी है। वहीं हैदराबाद ने 4 मुकाबले जीते हैं। चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ एक इनिंग में सबसे ज्यादा 223 और सबसे कम 134 रन बनाए हैं। वहीं हैदराबाद का चेन्नई के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 192 और न्यूनतम स्कोर 134 रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button