जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

ASI Video Viral : पार्षद ने दी धमकी, कहा- तेरी वर्दी उतरवा दूंगा, गुस्साए ASI ने खुद उतार दी वर्दी

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाजपा नेता एक एएसआई को धमका रहे हैं और वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे हैं। इसी बीच एएसआई ने खुद ही सबके सामने अपनी वर्दी उतार दी। इस वाक्या को देखकर हर कोई भौचक रह जाता है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है। अब इसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सात महीने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में नाली निर्माण को लेकर एक विवाद हुआ था, जिसमें एएसआई विनोद मिश्रा और स्थानीय लोग शामिल थे। विवाद को सुलझाने के लिए नगर निगम के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाने में बैठक हुई। थाने में विवाद को सुलझाने की चर्चा हो रही थी। इस दौरान भाजपा नेता और पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने एएसआई विनोद मिश्रा को धमकी बोला कि तुम्हारी वर्दी उतरवा लूंगा, जिससे एएसआई ने अपना आपा खो दिया और सबके सामने उतार दी अपनी वर्दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है।

देखें वीडियो…

महिला ने शांत करवाया गुस्सा

वायरल वीडियो में पार्षद किसी बात पर गुस्सा हो गए और गुस्से में ASI को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। तभी धमकी सुनकर ASI को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी उतार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करवाने की कोशिश भी की, लेकिन विनोद मिश्रा नहीं माने और वर्दी उतारने के बाद अपनी पेंट भी खोलने लगे। इस दौरान विनोद मिश्रा काफी तेज चिल्ला भी रहे थे। ये सब देख पार्षद को भी गुस्सा आ गया। हालांकि पार्षद के साथ मौजूद एक महिला ने उन्हें पानी पिलाकर उनका गुस्सा शांत करवाया।

कांग्रेस बोलीं- जनता को न्याय कैसे मिलेगा

वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश में इस मामले में राजनीति भी उफान पर है। एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा- “यह सत्ता की हनक है…भाजपा के पार्षद की धमक देखिए…एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !! प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है। यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां BJP पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली! यानि मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है! जनता को न्याय कैसे मिलेगा, जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है!

एसपी ने दिए जांच के निर्देश

ये घटना 7-8 महीने पुरानी है। हालांकि इसका सीसीटीवी फुटेज अभी सामने आया है। वर्दी फाड़ने के आरोप में एसपी ने मामले में कार्यवाही भी कर चुके हैं। फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज लीक मामले के जांच के निर्देश एसपी ने दिए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button