राष्ट्रीय

Sidhu MooseWala Murder Case : मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 2 शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, AK-47 से कर रहे थे फायरिंग

अमृतसर में पंजाब पुलिस ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में शामिल दो शार्प शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस दौरान पंजाब पुलिस के 3 जवान जख्मी हो गए। वहीं मौके से एक AK-47 और एक पिस्टल बरामद हुए हैं। हालांकि अटारी विधायक ने दावा किया है कि एनकाउंटर में 4 गैंगस्टर्स मारे गए हैं।


मुठभेड़ ने गैंगस्टर्स को किया ढेर

गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे और घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों फरार हो गए थे। बुधवार को दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब 5 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद दोनों को ढेर कर दिया गया।

अटारी विधायक का दावा- 4 गैंगस्टर्स ढेर

इधर, अटारी से विधायक जसविंदर रामदास ने दावा किया है कि एनकाउंटर में 4 गैंगस्टर्स मारे गए हैं। पंजाब पुलिस ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि मारे गए लोग गैंगस्टर्स हैं या फिर आतंकवादी।

पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच हुई फायरिंग

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ये गैंगस्टर्स गांव में छिपे हुए हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इन्हें घेर लिया। अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है। एनकाउंटर के दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट मौजूद थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। लोगों को हिदायत दी थी कि ऑपरेशन के दौरान वे घरों में ही रहें।

ये भी पढ़ें: Sidhu MooseWala Murder Case: पहला ही मर्डर मूसेवाला का… हत्याकांड का तीसरा शार्प शूटर गिरफ्तार, सबसे करीब जाकर की थी फायरिंग

पुलिस पर AK-47 से गोलियां चलाई

पुलिस ने गैंगस्टर्स को सुबह करीब 11 बजे घेरा था। शुरुआती 2 घंटों में दोनों तरफ से जोरदार फायरिंग हुई। गैंगस्टर्स ने पुलिस पर एके-47 से गोलियां दागीं। पुलिस का कहना है कि मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल हुए हथियार इन्हीं गैंगस्टर्स के पास थे। वे इन्हीं हथियारों से पुलिस पर हमला कर रहे थे।

पुलिस ने इनको किया था गिरफ्तार

मूसेवाला मर्डर केस में शामिल 6 शार्प शूटर में से प्रियवर्त फौजी, कशिश उर्फ कुलदीप और अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था। जगरूप रूपा, मनप्रीत मन्नू कुस्सा को मार गिराया है। दीपक मुंडी अब तक फरार है। पंजाब पुलिस ने इस केस में शार्प शूटर्स के 18 मददगारों और हत्या की साजिश रचने वालों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder Case: अब पुणे से जुड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार, पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर संतोष जाधव

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder Case Update : पंजाब पुलिस ने बदमाश ‘केकड़ा’ को किया गिरफ्तार, मूसेवाला हत्याकांड में निभाई थी ये भूमिका

संबंधित खबरें...

Back to top button