राष्ट्रीय

Sidhu MooseWala Murder Case: पहला ही मर्डर मूसेवाला का… हत्याकांड का तीसरा शार्प शूटर गिरफ्तार, सबसे करीब जाकर की थी फायरिंग

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले तीसरे शार्प शूटर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शूटर अंकित सेरसा के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उसे रविवार रात दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया।

सिर्फ 19 साल का है आरोपी

सिर्फ 19 साल के अंकित सेरसा ने हत्या के वक्त दोनों हाथ में हथियार लेकर मूसेवाला को गोलियां मारी थी। हत्या के वक्त वही मूसेवाला के सबसे करीब गया था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिद्धू से पहले अंकित सिरसा ने किसी की जान नहीं ली थी। मतलब मूसेवाला की हत्या ही उसका पहला मर्डर था।

यही नहीं, उसे एक फोटो भी खिंचवाई। जिसमें नीचे बुलेट (कारतूस) से मूसेवाला लिखा है और वह पीछे बैठकर हत्या के संकेत दे रहा है। जानकारी मिली है कि अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था, वह 9वीं पास था।

आरोपियों के पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी बरामद

अंकित के साथ जिस दूसरे शूटर को पकड़ा गया है उसका नाम सचिन चौधरी है। उसने शूटरों की मदद की थी। इन दोनों के पास से एक 9MM की पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक .30MM की पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस मिले हैं। इनके पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी भी मिली हैं। पुलिस की वर्दी इसलिए रखी थी ताकि कभी जरूरत पड़े तो भागने में मदद मिले।

विदेश भागने का था प्लान

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दो और लोग इनके टारगेट पर थे। इन दोनों की हत्या के बाद इनका विदेश भागने का प्लान था।

ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder Case: अब पुणे से जुड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार, पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर संतोष जाधव

29 मई को की गई थी सिद्धू की हत्या

29 मई को जब सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ अपनी मौसी के घर जा रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बीच सड़क में रोककर कम से कम 30-35 गोलियां चलाई थीं। इसमें से 20 के करीब गोली सिद्धू मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं। वहीं उनके दोनों दोस्त जख्मी हालत में फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder Case Update : पंजाब पुलिस ने बदमाश ‘केकड़ा’ को किया गिरफ्तार, मूसेवाला हत्याकांड में निभाई थी ये भूमिका

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी मर्डर की जिम्मेदारी!

मूसेवाला के मर्डर के पीछे लॉरेंस गैंग को माना जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बने पेज ने भी इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। कहा गया था कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ऐसा किया गया था। विक्की मिड्डूखेड़ा लॉरेंस गैंग का करीबी था, पिछले साल उसका मर्डर हो गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button