इंदौर में मिली कोटा से लापता हुई शिवपुरी की छात्रा, किराए के कमरे में रह रही थी प्रेमी के साथ, कोटा पुलिस को सौंपा
Publish Date: 2 Apr 2024, 10:40 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
इंदौर। करीब एक पखवाड़ा पहले शिवपुरी की छात्रा कोटा से लापता हो गई थी। मंगलवार को कड़ी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच इंदौर ने उसे प्रेमी के साथ दस्तयाब कर लिया है। दोनों को आगामी कार्रवाई के लिए कोटा पुलिस को सौंप दिया गया है। छात्रा देवगुराड़िया इलाके में अपने प्रेमी के साथ किराए के एक कमरे में रह रही थी। कमरा लेने से पहले वह प्रेमी के साथ कुछ दिन अमृतसर भी घूमने गई थी। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि छात्रा काव्या अपने इंदौरी मित्र हर्षित के साथ लापता थी। इंदौर में आखिरी बार उसकी लोकेशन भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर मिली थी। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया छात्रा और उसका प्रेमी जिस कमरे में रह रहे थे, वह कमरा छात्रा को उसकी एक सहेली ने दिलाया था। सहेली इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।
परिचित के जरिए परिवार तक पहुंचाई अपनी बात
काव्या नाम की इस छात्रा ने लगभग 15 दिन पहले खुद की तस्वीर अनजान नंबर से अपने पिता के मोबाइल पर भेजी थी, जिसमें वह रस्सियों से बंधी हुई थी। छात्रा के परिजनों से बाद में वाट्सअप मैसेज के जरिए 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। असल में छात्रा लगभग 6 महीने पहले कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए गई थी। हालांकि बाद में परिजनों को बताए बगैर ही वह इंदौर आ गई थी। छात्रा अपने प्रेमी के साथ विदेश जाना चाहती थी, लिहाजा उसने खुद के अपहरण का साजिश रची। कोटा पुलिस ने जब इस मामले के दर्ज होने के बाद तफ्तीश की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद से छात्रा और उसका प्रेमी गायब था। जानकारी के मुताबिक छात्रा और उसके दोस्त हर्षित ने किसी परिचित के माध्यम से अपने परिवारों तक यह जानकारी पहुंचाई थी कि छात्रा सुसाइड करने की धमकी दे रही है। इसके बाद पुलिस ने दोनों की लोकेशन ट्रैक करके उन्हें पकड़ा। वहीं, अब दोनों के परिवार का आपसी समझौता होने की भी बात सामने आई है।
20 हजार का रखा था इनाम
फर्जी किडनैपिंग के खुलासे के बाद लड़की की लोकेशन इंदौर और आसपास के इलाके में मिली थी। इसके बाद से क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस भी इंदौर में ही सक्रिय रही। लगातार दोनों टीमें छात्रा और उसके साथी को खोज रही थी। हालांकि इस केस का खुलासा हो गया था लेकिन छात्रा के लापता होने का पुलिस काफी परेशान थी। बाद में पुलिस की जांच में छात्रा जिस कॉलेज में पढ़ती थी, वहां सीसीटीवी फुटेज में एक युवक नजर आया था। उसकी पहचान हर्षित के रुप में हुई थी। तब से वह भी लापता था। छात्रा और उसके प्रेमी को पकड़ने कोटा पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।