गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

OnePlus 9RT का लॉन्च इवेंट आज, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा और खास डिस्प्ले

नई दिल्ली। OnePlus अपनी 9 सीरीज के एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। OnePlus 9RT को चीन में शाम 7:30 बजे (यानी की भारत में शाम 5:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट को OnePlus की चीन वेबसाइट और Weibo अकाउंट के जरिए लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। कुछ हफ्ते में इसी डिवाइस के भारत में लॉन्च होने की भी उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन ब्रैंड ने OnePlus 9RT की कुछ अहम फीचर्स का खुलासा किया है।

OnePlus 9RT की संभावित कीमत

टिप्सटर के मुताबिक, OnePlus 9RT की कीमत चीन में CNY 2,000 (लगभग 23,250 रुपए) और CNY 3,000 (लगभग 34,800 रुपए) के बीच होगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, डार्क मैटर और सिल्वर में आ सकता है। डिवाइस 19 अक्टूबर को चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और प्री-ऑर्डर विंडो 13 अक्टूबर को खुलेगी।

OnePlus 9RT ने स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस ने खुलासा किया है कि उसका लेटेस्ट फोन क्वालकॉम के दमदार स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। चिपसेट वही होगा जो OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को पावर दे रहा है। कंपनी ने पहले ही एक टीजर के माध्यम से पुष्टि कर दी है कि डिवाइस five-dimensional heat dissipation structure डिजाइन के साथ आएगा। यह 7GB वर्चुअल रैम के लिए भी सपोर्ट देगा।

वनप्लस के मुताबिक उसका प्रीमियम फोन सैमसंग के E4 AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। यह एलपीडीडीआर5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी इस चार्जर को बॉक्स के अंदर भेजेगी। टीजर ने यह भी पुष्टि की है कि OnePlus 9RT में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP कैमरा सेंसर शामिल होगा। वनप्लस ने अभी तक सेटअप में अन्य लेंसों का खुलासा नहीं किया है। स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ब्रैंड ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस हुड के तहत 4,500mAh की बैटरी पेश करेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button