ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

बंदूक का रसूख जाने का डर, 10 दिन में 65 बकायादारों ने जमा किए 35 लाख

बिजली बिल न भरने पर शस्त्र लाइसेंस कैंसिल करने की दी थी धमकी

राजीव कटारे-ग्वालियर। बिजली बिल न भरने पर शस्त्र लाइसेंस कैंसिल करने की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की धमकी का ऐसा असर हुआ कि बकायादारों ने लाखों रुपए के बिल जमा करा दिए। बिजली बिल के बकायादार उपभोक्ताओं ने शस्त्र लाइसेंस जाने के डर से करीब 10 दिनों के भीतर कंपनी को 35 लाख रुपए जमा करा दिए हैं। बिल भरने वाले इन 65 लोगों को यह डर था कि बकाया बिल से इनके शस्त्र के शौक को झटका न लग जाए। बिल भरे जाने से बिजली कंपनी को इससे बड़ी राहत मिली है। अतिरिक्त राशि आने से कंपनी ने अगस्त महीने में पूरे 100 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है।

बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंच रहे बकायादार : कंपनी ने आला अधिकारियों के निर्देश पर किया गया प्रयास रंग लाया है। यही वजह है कि अब जिन लोगों पर बिजली कंपनी का बकाया है और शस्त्र लाइसेंस रखे हुए हैं, वह बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंच रहे हैं।

32 हजार की सूची मिली

अधिकारियों के अनुसार उन्हें जिला प्रशासन से जिले में कुल 32,000 शस्त्र लाइसेंसधारकों की सूची प्राप्त हुई। इसमें से 17 हजार लाइसेंसधारी सिटी सर्किल में हैं। पहले चरण में इनमें से कंपनी 230 लोगों की सूची तैयार की है और इनके नाम जिला प्रशासन को संभाग वाइज भेजे जा रहे हैं। कंपनी द्वारा शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के लिए प्रस्ताव के साथ ही बकायादारों के बैंक खाते भी सीज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

550 करोड़ पर पहुंचा एरियर : कंपनी के अधिकारियों की मानें तो सिटी सर्किल में कुल 2.85 लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से 80 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो कि बिल भरते ही नहीं हैं। कुछ ने सालों से बिल नहीं भरा है। इसी की वजह से कंपनी का बकाया यानि एरियर 550 करोड़ रुपए हो गया है।

आला अधिकारियों के निर्देश पर हमने बकायादारों के शस्त्र लाइसेंस कैंसिल कराने की सूची प्रशासन को भेजी है, इनमें से करीब 65 बकायादारों ने 35 लाख रुपए जमा का राजस्व जमा कराया है। बकायादारों के बैंक खाते भी सीज कराए जा रहे हैं। इस महीने 100 करोड़ का राजस्व भी जमा हुआ है। – नितिन मांगलिक, जीएम मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिटी सर्किल

संबंधित खबरें...

Back to top button