व्यापार जगत

रूस-यूक्रेन के बीच जंग से सेंसेक्स मुंह के बल गिरा, निवेशकों को भारी नुकसान, क्रिप्टो पर भी असर

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। आज शेयर मार्केट में इस जंग ने भूचाल ला दिया और मार्केट मुंह के बल गिरा। पहले मिनट में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,900 प्वॉइंट्स तक गिरकर 55,338 पर पहुंच गया था। इससे निवेशकों को शुरुआती मिनट में 8 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

बैंकिंग शेयर्स पर ज्यादा असर

शेयर मार्केट में आए इस भूचाल का असर बैंकिंग शेयर्स पर भी ज्यादा देखने को मिला है। इसने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। गुरुवार सुबह रूस की यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की शुरुआत के साथ ही मार्केट क्रैश होने लगा। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255 लाख करोड़ था, जो घटकर 247.18 पर आ पहुंचा। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में एयरटेल, इंडसंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, ICICI बैंक के शेयर्स 3-3% से ज्यादा टूटे हैं।

इन शेयर्स पर दिखा असर

मार्केट क्रैश में टेक महिंद्रा, SBI, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, डॉ. रेड्‌डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के स्टॉक 2 से 3% तक टूटे हैं। वहीं पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाइटन, नेस्ले, सनफार्मा और NTPC के शेयर एक-एक पर्सेंट तक गिरे हैं।

यह भी पढ़ें : पुतिन के एलान-ए-जंग के साथ कीव में धमाके, यूक्रेन की सेना को हथियार डालने के लिए कहा

क्रिप्टो ट्रेडिंग भी प्रभावित

इस जंग का असर क्रिप्टो ट्रेडिंग पर भी देखने को मिला है। दुनिया की लगभग सभी जानीमानी क्रिप्टो करेंसी गुरुवार अलसुबह से बुरी तरह नीचे आ गिरीं। बिटक्वॉइन, इथेरियम, सोलाना, शीबा इनु, डॉज क्वॉइन जैसी पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी में 7 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। एक ओर क्रिप्टो ट्रेडर्स कम ट्रेडिंग प्राइज में इन्हें खरीदने का इसे सुनहरा अवसर मान रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर क्रिप्टो बाजार के और टूटने की संभावना भी जताई जा रही है।

कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड तोड़

इस जंग का असर कच्चे तेल पर भी पड़ा है। जंग के ऐलान के साथ ही कच्चे तेल के दाम 99.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं। ये पिछले 8 साल में अबतक का सबसे ज्यादा दाम है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में इसके दाम 120 डॉलर तक जा सकते हैं, जिससे पेट्रोल-डीजल 20 रुपए तक महंगे हो सकते हैं।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button