
सीहोर। पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पति-पत्नी का ड्रामा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल, पति कार में बैठा कर अपनी महिला मित्र को ले जा रहा था। इस करतूत का पत्नी और बेटे को पता चला तो दोनों ने पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन पति ने रुकने की बजाय पत्नी व बेटे को कुचलने का प्रयास किया और महिला मित्र के साथ फरार हो गया।
यह सब ट्रैफिक पुलिस के जवान के सामने हुआ, लेकिन वह कार को रोकने की बजाए औपचारिकता करते दिखा। पति-पत्नी के बीच चला यह ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
ये मामला गुरुवार रात 8 बजे पोस्ट ऑफिस रोड सीहोर का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सीहोर के मंडी नरसिंहगढ़ क्षेत्र निवासी संतोष भिलाला गंगा आश्रम तरफ से अपनी महिला मित्र को लेकर कार से जा रहा था। इसकी भनक लगते ही उसकी पत्नी हीरामणी भिलाला, अपने बेटे अक्षय के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहे पर खड़ी हो गई।
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि कार के आते ही दोनों ने संतोष को रोकने कोशिश की, लेकिन वह नीचे उतरने की बजाए अंदर से ही गाली-गलौज कर विवाद करने लगा। उसी समय आक्रोशित होकर संतोष ने पत्नी व बेटे को कुचलने का प्रयास किया और भोपाल नाका तरफ कार लेकर फरार गया। इससे महिला के पैर में चोट आई है। बताया जाता है कि संतोष भिलाला अपराधी प्रवृत्ति का है। पूर्व में उसके खिलाफ एक प्रकरण दर्ज है, जिसमें उसकी बुलेट तक जब्त है।
भीड़ लगने से सड़क पर लगा जाम
इस घटनाक्रम के चलते पुराने भोपाल-इंदौर हाईवे की सड़क पर भीड़ लगने से जाम लग गया। पति पत्नी के बीच यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिला, बेटे और लोग सड़क से हटे, तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सका।
थाने पहुंची महिला
मामले में महिला अपने बेटे के साथ कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।