
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में ठंड लौटते ही टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का दीदार हो रहा है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब पर्यटकों को टाइगर का एक खुशहाल परिवार नजर आया। वहीं पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सामने आए वीडियों में बाघिन अपने तीन शावकों को लाड़-दुलार करते दिखाई दे रही है। वहीं शावक अठखेलियां कर मस्ती करते भी दिखाई दिए।
पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया ये नजारा
वायरल इस वीडियो में देखने को मिला कि बाघिन अपने शावकों को लेकर तालाब किनारे बैठी है। बाघिन मछली अपने शावकों को एक-एक कर दुलारा करते और साथ ही शिकार करना सिखाती भी दिखाई दी। काफी देर तक तीनों शावक उछल-कूद करते रहे। यह नजारा चूरना रेंज में देखने को मिला। पर्यटकों ने इन नजारों को अपने कैमरे में कैद किया।
#नर्मदापुरम : #सतपुड़ा_टाइगर_रिजर्व में 3 शावकों को दुलारती दिखी #बाघिन, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया ये नजारा, देखें वायरल हो रहा ये #VIDEO #Narmadapuram @minforestmp #Tiger #SatpuraTigerReserve #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pLE9dx6a1W
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 21, 2023
उछल-कूद कर रहे थे शावक
चूरना जंगल सफारी के दौरान जब पर्यटकों की जिप्सी महुआ पड़ाव तालाब पर पहुंची तो चूरना की बाघिन मछली अपने तीन शावकों के साथ किनारे पर बैठी हुई दिखाई दी। उसके पास ही तीनों शावक उछल-कूद कर रहे थे। बाघिन एक-एक कर तीनों शावकों को दुलार भी कर रही थी। पर्यटक काफी देर बाघिन और उसके शावकों को देखते रहे। मछली के शावकों की उम्र लगभग 6 महीने हैं। इन दिनों बाघिन अपने शावक को शिकार के गुर सिखा रही है।
ये भी पढ़ें – Panna Tiger Reserve : 4 शावकों के साथ पानी में अठखेलियां करती दिखी बाघिन, कैमरे में कैद हुआ रोमांचित VIDEO