Manisha Dhanwani
31 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Dec 2025
Garima Vishwakarma
30 Dec 2025
Manisha Dhanwani
30 Dec 2025
सोहागपुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में बाघों की झलक पाने पहुंचे सैलानियों को इस बार और इंतजार करना होगा। लगातार बारिश ने पार्क की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। यही कारण है कि पार्क को अब 10 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। आमतौर पर यह पार्क 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहता है और 1 अक्टूबर से दोबारा सैलानियों के लिए खोला जाता है।
एसटीआर प्रबंधन ने मढ़ई, चूरना और मल्लूपुरा के सफारी मार्गों की मरम्मत कर दी थी। पुल-पुलिया और रपटों को भी ठीक किया गया था। लेकिन हाल ही में दो दिन की तेज बारिश ने सारी मेहनत बेकार कर दी। सड़कों पर सफारी वाहनों का संचालन संभव नहीं रहा, इसलिए पार्क को बंद रखना पड़ा।
1 से 10 अक्टूबर तक बुक की गई ऑनलाइन सफारी कैंसिल कर दी गई है और राशि लौटा दी जा रही है। होटल और रिसॉर्ट संचालकों को भी झटका लगा है, क्योंकि कई पर्यटकों ने अग्रिम बुकिंग कर रखी थी। अचानक बदलाव से कारोबारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हालांकि, रोमांचक सफर पूरी तरह बंद नहीं होगा। पार्क प्रशासन ने बताया कि बैकवॉटर में मोटरबोट सफारी और बफर जोन में जंगल सफारी पहले की तरह जारी रहेगी।
[quote name="- राखी नंदा, फील्ड डायरेक्टर, नर्मदापुरम एसटीआर" quote="बारिश से पार्क की सड़कें खराब हो गई हैं, जिन पर सफारी वाहन चलाना संभव नहीं है। इसलिए पार्क को 10 अक्टूबर तक बंद रखना पड़ रहा है। ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों की राशि वापस की जा रही है।" st="quote" style="2"]