सतना/पन्ना। चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अंतर्राज्यीय बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को 10 घंटे के भीतर सफलता मिल गई। लेकिन इस सफलता का श्रेय लेने के लिए सतना और पन्ना जिले की पुलिस आपस में ही भिड़ गई। दरअसल, चित्रकूट में यूपी सीमा के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1435163271284199426?s=19
इन दोनों आरोपियों ने 48 घंटों के भीतर पन्ना और सतना में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा दे रहे थे। दोनों ही जिलों में पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए मशक्कर कर रही थी। इसी बीच चित्रकूट सीमा पर जब यह आरोपी पहुंचे तो पन्ना पुलिस के हाथ यह आरोपी पहले लग गए। इसके बाद सतना पुलिस भी वहां पहुंच गई। दोनों ही जिलों की पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जाने पर अड़ गए। इसके बाद वहां विवाद की स्थिति बन गई और दोनों जिलों की पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगी।
पन्ना पुलिस का कहना है कि अंतरराज्यीय बदमाशों को वारदात के महज दस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 सितंबर को सुबह लगभग सात बजे पन्ना नगर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी रजनी शर्मा पति संतोष शर्मा रिटायर्ड एएसआइ अपने घर के सामने सफाई कर रही थीं। तभी अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक- यूपी 72 एएम 7986 से आए दो लोगों ने किसी का पता पूछा महिला बात करके जैसे ही मुड़ी युवक महिला के गले से चेन खींच कर भाग खड़े हुए। इसी प्रकार नगर में एक अन्य वारदात भी सामने आई है, सूचना मिलते ही कोतवाली थाना द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले की सभी सीमाओं एवं चेक पोस्टों पर नाकेबंदी कर चेकिंग के निर्देश दिए गए।
पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर साइबर सेल और सीसीटीवी कंट्रोल रूम को विशेष निर्देश दिए गए एवं मुखविरों को भी एक्टिव किया गया। बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी थी, साइबर सेल एवं मुखबिरों से लुटेरों के सतना जिले के चित्रकूट की ओर जाने की सूचना मिली जहां पन्ना पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा साइबर सेल से लोकेशन लेते हुए घेराबंदी की गई। जहां चित्रकूट में यूपी सीमा से दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।
सतना पुलिस को चकमा दे रहे थे बदमाश
बताया गया है कि इन आरोपियों द्वारा सतना में चेन स्नेचिंग की चार वारदातों को अंजाम दिया गया है। जिससे सतना पुलिस भी इन शातिर बदमाशों की तलाश में थी। आरोपियों के पन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ने की जानकारी मिलने पर सतना पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई थी।