Aakash Waghmare
22 Dec 2025
भारतीय घरेलू क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज सरफराज खान को भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाली सीरीज में जगह नहीं दी गई है। इस फैसले के बाद क्रिकेट और राजनीति दोनों गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस और AIMIM ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फैंस भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सरफराज को टीम से क्यों बाहर किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया मंच X (ट्विटर) पर सवाल उठाते हुए लिखा- क्या सरफराज को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया? बस पूछ रही हूं। हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं। उनका इशारा टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की ओर था। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कांग्रेस के आरोपों को बेतुका और निराधार बताया। उन्होंने कहा- धर्म कार्ड खेलना गलत है। सरफराज को मौके नहीं मिले, यह सही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में कभी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं हुआ। वासन ने कहा कि चयन प्रक्रिया में कई फैक्टर काम करते हैं, इसलिए बिना सबूत ऐसे आरोप लगाना गलत है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- सरफराज खान को इंडिया ए टीम से क्यों बाहर किया गया? उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। ओवैसी ने आगे कहा कि सरफराज ने पिछले कुछ महीनों में 17 किलो वजन घटाया, अपनी फिटनेस और फॉर्म पर मेहनत की, फिर भी उन्हें मौका नहीं दिया गया।
बीसीसीआई ने मंगलवार (21 अक्टूबर 2025) को भारत ए टीम का ऐलान किया। दोनों मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। इस सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी हुई है और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।
सरफराज खान ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेला था। बेंगलुरु में खेले उस मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (150 रन) जड़ा था। इसके बाद से वे भारतीय टीम में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।