Peoples Reporter
18 Oct 2025
Samsung ने हाल ही में अपना नया फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 लॉन्च किया है, लेकिन कंपनी पहले ही अगले मॉडल- Galaxy Z Fold 8 की तैयारियों में जुट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Fold 8 में कंपनी एक ऐसी नई तकनीक लाने जा रही है, जिससे फोल्डिंग स्क्रीन पर दिखने वाली लाइन यानी 'क्रिज' पूरी तरह गायब हो सकती है।
जाने-माने टेक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) के अनुसार, Galaxy Z Fold 8 में 'लेजर-ड्रिल्ड मेटल प्लेट्स' नाम की खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ये मेटल प्लेट्स डिस्प्ले के नीचे लगेंगी और इन्हें बेहद बारीकी से लेज़र के जरिए छेदा जाएगा। इस तकनीक का फायदा यह होगा कि स्क्रीन को फोल्ड करते समय जो दबाव डिस्प्ले पर पड़ता है, वह बराबरी से पूरे क्षेत्र में बंट जाएगा। इससे बीच की लाइन (क्रिज) बनने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।
Samsung इस तकनीक के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी Fine M-Tec से पार्ट्स मंगवाएगा। यही कंपनी Apple को भी उसके पहले फोल्डेबल iPhone के लिए यही तकनीक सप्लाई करने वाली है। इससे यह साफ होता है कि आने वाले समय में फोल्डेबल फोन में “क्रिज-फ्री” डिस्प्ले आम बात हो सकती है।
मिंग-ची कुओ का कहना है कि Apple ने फोल्डेबल iPhone के लिए बेहद सख्त मानक तय किए हैं। वह अपने फोल्डेबल में एकदम समतल और बिना लाइन वाला डिस्प्ले चाहता है। इसी वजह से Samsung को भी इस तकनीक की ओर बढ़ना पड़ा।
अब जब दोनों दिग्गज कंपनियां एक जैसी तकनीक पर काम कर रही हैं, तो 2026 में फोल्डेबल फोन मार्केट में सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 8 के 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की संभावना है। यानी अभी इसमें दो साल से थोड़ा कम वक्त बाकी है, लेकिन टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है।
हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 7 में 8-इंच की फोल्डेबल स्क्रीन और 6.5-इंच का कवर डिस्प्ले है। यह Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है और इसका वज़न 215 ग्राम है। फोन में 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।