अंतर्राष्ट्रीय

पैगंबर पर कार्टून बनाने वाले आर्टिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क दुर्घटना में मौत, साजिश की आशंका को लेकर पुलिस ने ये कहा

पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडन कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स (Lars Vilks) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हालांकि, इस हादसे को लेकर पुलिस ने कहा है कि सारे तथ्यों की जांच करना बेहद जरूरी है, शुरुआती जांच में साजिश जैसा कुछ नजर नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विल्क्स को पुलिस की सुरक्षा प्राप्त थी और वे पुलिस की गाड़ी में सफर कर रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

साजिश या महज़ हादसा?

दक्षिणी स्वीडन में हुए इस भीषण हादसे में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है। वहीं ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे को लेकर पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा कैसे हुआ लेकिन हर तथ्य की बारीकी से जांच की जाएगी।शुरुआती जांच के आधार पर उन आशंकाओं को नकार दिया गया है, जिसमें इस हादसे के पीछे किसी साजिश की बात कही जा रही थी। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।

पैगंबर पर कार्टून बनाने के बाद थे निशाने पर

लार्स विल्क्स को पुलिस सुरक्षा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित कार्टून बनाने के बाद मिली थी। इस कार्टून की वजह से उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। वे एक ऐसे कलाकार थे जो अपने चित्रों के जरिए अधिकारों की बात उठाते थे।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button