Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Manisha Dhanwani
21 Dec 2025
सागर। जिले के नेशनल हाईवे-44 पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी तेज रफ्तार बाइक ग्राम डोभी के पास सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बबलू ठाकुर (30) और अरुण ठाकुर (28), दोनों निवासी ग्राम इमलिया थाना तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर) के रूप में हुई है। शनिवार को दोनों भाई अपने रिश्तेदार के घर देवरी के ग्राम निरंद्रपुर में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। देर रात जब वे वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
यह दुर्घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभी के पास घटी। रात का समय होने के कारण सड़क पर खड़ा ट्राला उन्हें दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक सीधी जाकर ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही राहगीर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल अरुण को तत्काल देवरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
महाराजपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्राले के चालक और वाहन के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि ट्राला बिना किसी संकेतक के सड़क किनारे खड़ा था, जिससे यह हादसा हुआ।