क्रिकेटखेल

सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड चैंपियन अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को किया सम्मानित, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ समारोह

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के बाद भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों का सम्मान किया। तेंदुलकर ने शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम को 5 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

टीम को मास्टर ब्लास्टर के हाथों मिला सम्मान

भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें खास बात यह है कि खिलाड़ियों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मान मिला। बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने रविवार को खिताबी जीत के के बाद बीसीसीआई की ओर से पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपए के नकद इनाम की भी घोषणा की थी।

कई लड़कियां के लिए शानदार उपलब्धि है : सचिन

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पहली बार आयोजित हुए अंडर-19 महिला आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करते कहा कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। मैं आपको शानदार उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं। पूरा देश आने वाले वर्षों में (जीत का) जश्न मनाएगा। मास्टर ब्लास्टर ने कहा, मेरे क्रिकेट सपने की शुरुआत भारतीय टीम के 1983 में विश्व कप विजेता बनने से शुरू हुई थी। आपने भी कई नए सपनों को जन्म दिया है। यह शानदार उपलब्धि है। उन्होंने कहा, इस विश्व कप को जीतकर आपने भारत की युवा लड़कियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना दिया है।

समानता में विश्वास करता हूं : सचिन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) की शुरुआत सबसे बड़ी चीज होने जा रही है। मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए समानता में विश्वास करता हूं। खेलों में ही नहीं बल्कि हर जगह दोनों के पास समान अवसर होना चाहिए। तेंदुलकर ने कहा कि बीसीसीआई देश में महिला क्रिकेट के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, बीसीसीआई और उसके अधिकारियों ने महिला क्रिकेट को समृद्ध बनाने में काफी योगदान दिया है।

भारत का ऐसा रहा सफर

  • साउथ अफ्रीका को सात विकेट से दी मात (ग्रुप मैच)
  • यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
  • स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
  • श्रीलंका को सात विकेट से हराया
  • न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 8 विकेट से रौंदा
  • फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

फाइनल में इंग्लैंड को हराया

भारतीय अंडर-19 विमेंस टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। 69 रनों के टारगेट को भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी 24 रन पर नाबाद रहीं। वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली। कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया। उप कप्तान श्वेता सेहरवात 5 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर, एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: Under-19 टीम की ऑलराउंडर सौम्या की कहानी : 5 साल की उम्र में थामा बल्ला, लड़कों जैसा लुक देखकर एकेडमी में मिला था दाखिला

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button