भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने प्रदेश के 7 लाख सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। सावन के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए CM ने कहा- सरकार ने महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का फैसला किया है। इसे 31% से बढ़ाकर 34% किया जाएगा। प्रदेश के कर्मचारियों को अब केंद्र के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

सीएम शिवराज ने कहा कि ये फैसला अगस्त माह के वेतन, जिसका भुगतान सितंबर में होगा, उससे हम लागू कर रहे हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से कोष पर लगभग 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। लेकिन, साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा, इसलिए उनकी बेहतरी के लिए हमने ये फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट में बड़ा फैसला, सिकल सेल के लिए नई योजना को मिली मंजूरी; इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

लंबे समय से कर्मचारी संगठन कर रहे थे मांग

मध्यप्रदेश के कर्मचारी संगठन सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। आखिरकार कर्मचारियों की मांग को सरकार ने मान ही लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा की है। राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्र के कर्मचारियों की तरह 34% महंगाई भत्ता मिलेगा।

5 महीने पहले बढ़ाया था 11 फीसदी डीए

इससे पहले प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को सीएम शिवराज ने अपने जन्मदिन पर 5 मार्च को महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 31% कर दिया था।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button