
अजमेर। राजस्थान में दो बड़े सड़क हादसे हो गए। पहला हादसा चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में हुआ। जहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कार सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। यहां हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ में हुआ। यहां आज सुबह एक निजी बस और स्कूल बस में भिड़ंत होने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, करीब 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में हुआ हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा सरदारशहर और श्रीडूंगरगढ़ के बॉर्डर के गांव आसासर पास हुआ। यहां किसी अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कार में 12 लोग सवार थे, जो श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर इलाके के बंधनाऊ गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। हादसे में तीन बच्चों समेत कार चालक गोपीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
अजमेर में घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, अजमेर के किशनगढ़ उपखंड में घने कोहरे के कारण रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के करकेड़ी और अमरपुरा गांव के बीच यह हादसा हुआ। हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट और एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाने के सहायक निरीक्षक महादेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि घायल बच्चों का करकेड़ी के सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से छह बच्चों को अजमेर रेफर किया गया है।