शिक्षा और करियर

NEET-PG की काउंसलिंग स्थगित, MCC ने नोटिस जारी कर बताई वजह

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी (NEET PG) काउंसलिंग 2022 को स्थगित कर दिया है। MCC ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, अभी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि, नीट पीजी 2022 काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होनी थी।

नीट पीजी सीट संख्या में होगी बढ़ोतरी

नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी के दिशा-निर्देश के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इसे टाल दिया है। नोटिस में कहा गया है कि, इस साल सीटों को बढ़ाने और छात्रों को अधिक फायदा पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

कैंडिडेट्स को करना होगा अभी और इंतजार

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा नीट पीजी 2022 का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद से ही कैंडिडेट्स को काउंसलिंग का इंतजार था। इस काउंसलिंग से देश के 400 से ज्यादा सरकारी, प्राइवेट, डीम्ड और मेडिकल संस्थानों में पीजी की करीब 45 हजार सीट्स में प्रवेश मिलना है। जिनमें डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), और डीएनबी की सीट शामिल है।

नीट पोस्ट ग्रेजुएट 2022 की परीक्षा क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.mic.in पर काउंसलिंग की नई तिथियों के बारे में अपडेट के लिए विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें- CUET PG Admit Card : सीयूईटी पीजी फेज-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इंकार

इस बार एनटीए ने नीट पीजी की आंसर की जारी किए बिना सीधा रिजल्ट जारी कर दिया था। इसे लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि कोर्ट ने इसमें हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है और काउंसलिंग प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी है। नीट पीजी 2022 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का संचालन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से किया जाएगा।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button