इंदौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में धर्म परिवर्तन : प्यार के खातिर ‘इकरा’ बनी ‘इशिका’, हिंदू युवक से की शादी… अब इस बात का सता रहा डर

मंदसौर जिले में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इस बार एक मुस्लिम लड़की ने सनातन धर्म अपना लिया है। शुक्रवार की शाम गायत्री परिवार में ‘इकरा’ से इशिका बनी युवती पंचतत्व स्नान और पूजन कर विधि-विधान से धर्म बदला।

दरअसल, ये पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मुस्लिम युवती हिंदू लड़के से प्रेम कर बैठी और युवक के साथ शादी कर जीवन गुजारने के लिए वह हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार हो गई। लेकिन, अब धर्म परिवर्तन के बाद युवती परिवार और समाज से खतरा बता रही है। वहीं दोनों अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

प्यार के खातिर अपनाया हिंदू धर्म

राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इकरा-बी (19) के पड़ोस में रहने वाले राहुल वर्मा (21) से प्यार हो गया था। राहुल मूल रूप से मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले का रहने वाला है। उनका परिवार मंदसौर में रहता है। लेकिन राहुल बचपन से अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर जोधपुर में रहा है। 3 साल पहले जब इन दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ तो दोनों नाबालिग थे। लेकिन अब वयस्क होते ही दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया।

उदयपुर में एग्रीमेंट व मंदसौर में हिंदू रीति से शादी

राहुल ने हिंदू होने की बात लड़की को बताई तो लड़की भी युवक राहुल वर्मा से शादी कर हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार हो गई। राहुल के परिवार को दोनों की शादी से ऐतराज नहीं था। परिवार ने दोनों की उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कराई। इसके बाद शुक्रवार को मंदसौर के गायत्री मंदिर में हिंदू रीति से शादी करवाई। लेकिन, उससे पहले मंदसौर के गायत्री मंदिर में इकरा-बी को दूध, गोबर, गोमूत्र सहित पंचतत्व से स्नान कराया गया। उसे नया नाम इशिका दिया गया।

ये भी पढ़ें: पशुपतिनाथ मंदिर में धर्म परिवर्तन, मंदसौर के शेख जफर बने चैतन्य सिंह राजपूत

परिवार और समाज से बताया खतरा

इकरा से इशिका बनी युवती का कहना है कि अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है। इशिका का कहना है कि उसने उसे परिवार और मुस्लिम समाज के लोगों से खतरा है। वहीं युवक राहुल भी अब उन्हें सिक्योरिटी देने की मांग कर रहा है। बता दें कि राहुल अभी पढ़ाई कर रहा है, तो वहीं युवती 19 वर्ष की होकर 9वीं कक्षा तक पढ़ी हुई है।

ये भी पढ़ें: रतलाम : एक परिवार के 18 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, गोबर और गोमूत्र से स्नान कर लगाए जयकारे

पहले भी हुए धर्म परिवर्तन

ज्ञात हो की मंदसौर में पूर्व में हिंदू धर्म अपना चुके चैतन्य सिंह के बाद यह धर्म परिवर्तन का दूसरा मामला है। धर्म परिवर्तन में चैतन्य सिंह ने भी इनकी मदद की है। जफर शेख के हिंदू धर्म अपनाने के 13 दिन बाद रतलाम के आम्बा में 18 लोगों ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button