इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत, ऑफिस से घर के लिए निकली थी

हेमंत नागले, इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे ही अपने घर जाने के लिए निकली तो उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

TCS कंपनी में काम करती थी महिला

सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। जांच अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि देर शाम एरोड्रम पुलिस को सूचना मिली थी कि टीसीएस में काम करने वाली निकिता जैन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। निकिता टीसीएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर थी। एक वर्ष पहले निकिता काम करने के लिए इंदौर आई थी। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पति आशीष जैन का कहना था कि वह गाजियाबाद के एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करते हैं। देर शाम उन्हें निकिता के एक्सीडेंट की सूचना मिली तो वह सुबह इंदौर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा निकिता को मृत घोषित कर दिया गया। शव को अधिक समय हो जाने के कारण निकिता का अंतिम संस्कार इंदौर में ही किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1651857332412850176

संबंधित खबरें...

Back to top button