
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस वीडियो में वह एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी महिला फैंस को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, एक महिला फैन के साथ तो उन्होंने लिप-लॉक तक कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया और कई लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही, नेटीजेंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल भी किया। विवाद बढ़ने के बाद सिंगर ने इस पर सफाई दी थी। लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ।
फैंस के प्यार को गलत तरीके से देखा जा रहा है
उदित नारायण ने कहा कि उनका फैंस के साथ एक गहरा, शुद्ध और अटूट रिश्ता है। उन्होंने इस वीडियो को सिर्फ प्यार की एक अभिव्यक्ति बताया और कहा कि इसमें कुछ भी गंदा या अनुचित नहीं है। उन्होंने कहा, “आप मुझे बताइए कि क्या मैंने कभी अपने परिवार, अपने देश या खुद को शर्मिंदा किया है? जब मैंने अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल कर लिया है, तो अब ऐसा कुछ क्यों करूंगा?”
उन्होंने आगे कहा कि उनके फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं और वह भी अपने फैंस को खुश रखना चाहते हैं। बकौल उदित नारायण, “जब मैं मंच पर गाता हूं, तो पागलपन होता है। फैंस मुझे प्यार करते हैं और मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहने देना चाहिए। वरना हम ऐसे लोग हैं ही नहीं। हमें भी उनको खुश करना होता है।”
मुझे कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई
जब उदित नारायण से पूछा गया कि क्या इस घटना से उन्हें शर्मिंदगी या पछतावा हुआ, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें इस पर कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे क्यों होना चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज में कोई पछतावा सुनाई देता है? मैं आपसे बात करते हुए हंस रहा हूं। यह कोई गंदी या छुपी हुई बात नहीं है। यह सार्वजनिक डोमेन में है।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर कुछ लोग मेरे प्योर स्नेह के कार्य में कुछ गंदा देखना चाहते हैं, तो मुझे उनके लिए दुख होता है। लेकिन मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे पहले से भी ज्यादा मशहूर कर दिया है।”
मेरे पास माता सरस्वती का आशीर्वाद है, आलोचनाओं की परवाह नहीं
उदित नारायण ने यह भी कहा कि उन्हें अपने करियर में कई सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं और वह किसी की आलोचनाओं की परवाह नहीं करते।
उन्होंने कहा, “मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म भूषण मिल चुके हैं। मैं भारत रत्न पाने की ख्वाहिश रखता हूं, क्योंकि लता मंगेशकर मेरी आदर्श हैं। क्या आप जानते हैं कि मैं अपनी पीढ़ी के गायकों में उनका पसंदीदा सह-गायक था? मैंने सबसे ज्यादा डुएट्स उन्हीं के साथ गाए हैं।”
उन्होंने कहा कि जब उनके पास माता सरस्वती का आशीर्वाद है, तो उन्हें उन लोगों की परवाह नहीं है जो दूसरों की सफलता नहीं देख सकते।
उदित बोलो- वीडियो अभी क्यों वायरल हुआ
उदित नारायण ने सवाल उठाया कि यह वीडियो कई महीनों पुराने कॉन्सर्ट का है, फिर अब इसे वायरल करने के पीछे क्या मकसद है? उन्होंने कहा, “यह वीडियो अब क्यों सामने आया? मैं उन शरारती लोगों से कहना चाहता हूं कि जितना ज्यादा आप मुझे नीचे गिराने की कोशिश करेंगे, मैं उतना ही ऊपर उठूंगा।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह हमेशा डिसेंट (सभ्य) व्यक्ति रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस ने बनाई ‘EAGLE’ टीम, चुनावी गड़बड़ियों के शिकायतों की करेगी जांच
One Comment