
नई दिल्ली। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में फ्री एंड फेयर चुनाव के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने ‘EAGLE’ नामक एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम न केवल वर्तमान चुनावी नतीजों की निगरानी करेगी, बल्कि वोटर लिस्ट में संभावित गड़बड़ियों और धांधली की भी जांच करेगी। इस टीम को सबसे पहले महाराष्ट्र चुनाव में कथित वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
क्या है ‘EAGLE’ टीम
कांग्रेस द्वारा गठित ‘EAGLE’ का पूरा नाम Empowered Action Group of Leaders and Experts है। यह एक विशेष कार्य समूह है, जिसमें अनुभवी नेता और चुनावी विशेषज्ञ शामिल हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, इस टीम को चुनावों में निष्पक्षता बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को उजागर करने के लिए तैयार किया गया है।
क्या होगी ‘EAGLE’ टीम की जिम्मेदारियाँ
EAGLE टीम का मुख्य कार्य वोटर लिस्ट में हेराफेरी की जांच करने के साथ ही, चुनावी परिणामों का विश्लेषण कर निष्पक्षता सुनिश्चित करना, चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही मतदान प्रक्रिया पर निगरानी, पार्टी लीडरशिप को विस्तृत रिपोर्ट सौंपना, आगामी चुनावों के दौरान किसी भी तरह की धांधली को लेकर सतर्क रहना है।
महाराष्ट्र चुनाव से होगी जांच की शुरुआत
कांग्रेस नेतृत्व ने EAGLE टीम को पहला कार्य महाराष्ट्र चुनाव में हुई कथित वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन की जांच सौंपा है। कांग्रेस का दावा है कि महाराष्ट्र में करीब 10 लाख वोटों की गड़बड़ी हुई है। पार्टी नेताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत में अचानक बदलाव किए और रात में अपडेट किए गए डेटा के बाद अगले दिन फिर से वोट बढ़ा दिए गए।
कांग्रेस ने लगाए ईवीएम में हेराफेरी के आरोप
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लंबे समय से ईवीएम में हेराफेरी के आरोप लगाते आ रहे हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि ईवीएम की बैटरी डिस्चार्ज न होने जैसी घटनाएँ और मतदान प्रतिशत में अचानक वृद्धि, चुनाव में गड़बड़ी की ओर इशारा करती हैं। विपक्ष लगातार वीवीपीएटी पर्चियों की 100% गिनती की मांग कर रहा है ताकि ईवीएम में किसी भी प्रकार की हेराफेरी की संभावना को खत्म किया जा सके।
‘EAGLE’ टीम के मुख्य सदस्य
इस टीम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चुनाव विशेषज्ञ शामिल हैं, जो चुनावी प्रक्रियाओं की गहराई से समीक्षा करेंगे। इन सदस्यों में अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, नितिन राऊत और चल्ला वामशी चंद रेड्डी शामिल हैं।
चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज कर दिया है। आयोग का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुनिश्चित मानकों के तहत संचालित की जाती है। आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत में बदलाव पूरी तरह तकनीकी और वैध प्रक्रिया का हिस्सा था और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई।
ये भी पढ़ें- इंदौर के बिजासन माता मंदिर परिसर में मांसाहार पर विवाद, हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध
One Comment