
गुजरात के कच्छ में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गुंडाला गांव में महिला को डूबने से बचाने के प्रयास में नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए। कच्छ वेस्ट के एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना प्रागपुर थाना क्षेत्र के गुंडाला गांव के पास शाम सात बजे हुई है। पुलिस ने घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस के मुताबिक, परिवार की एक महिला पानी लेने के लिए नहर में गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरी। महिला को बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य भी पानी में कूद गए। उसे डूबता देख परिवार के अन्य 4 सदस्य उसे बचाने दौड़े और एक-एक कर सभी पानी में डूब गए।
ये भी पढ़ें- VIDEO : मिजोरम में पत्थर खदान ढही, अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद; 4 अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी
कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद
पुलिस ने बताया कि आनन-फानन में बचाव दल बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आई। हालांकि, कई घंटे की मशक्कत के बाद सभी के शव बरामद कर लिए गए। प्रागपुर थाना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं, 15 वर्षीय लड़की और दो पुरुषों के शव नहर से बाहर निकाल लिए गए हैं।