ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ओटीटी से कलाकारों को मिला प्लेटफॉर्म, सिनेमा को खून खराबे से बचना चाहिए

मिर्जापुर-3 : गुड्डू पंडित को टक्कर देने आए ग्वालियर के अयाज ने कहा

अम्बरीश आनंद-ग्वालियर। ओटीटी चैनल की वेब सीरीज मिर्जापुर की चर्चा हर जगह है, जिसमें कलाकारों ने अपने अभिनय से अपने किरदारों में जान फूंक दी है। मिर्जापुर 3 में एक किरदार (जिसका नाम मुन्नवर नियाजी है) ने इस सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। इस सीरीज में मुन्नवर नियाजी का किरदार ग्वालियर के रंगमंच कलाकार अयाज खान ने निभाया है। मिर्जापुर 3 में जहां एक ओर बाहुबली गुड्डू पंडित अपने बाहुबल के दम पर पूरे मिर्जापुर पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं वहीं गुड्डू पंडित को इस सीरीज में मुन्नवर नियाजी का किरदार निभाने वाले ग्वालियर के रंगमंच कलाकार अयाज खान ने खासी टक्कर दी।

अयाज खान ग्वालियर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने इस किरदार को बखूबी निभाया है। अपनी जिंदगी का पहला नाटक पुत्र यज्ञ करने और उसमें छोटे से किरदार को निभाने के बाद अयाज ने 25 वर्षों में कई बड़े नाटकों में अपनी भागीदारी निभाई । मिर्जापुर 3 के बाद अयाज कई बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं।

हमेशा से सिनेमा समाज का आईना रहा है

ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले खूनखराबे को लेकर अयाज का कहना है कि हमेशा से सिनेमा समाज का आईना रहा है। हमारे आसपास और समाज में जो कहानियां घटित होती हैं, वहीं से ये विषय निकल कर आते हैं और कहा जाए तो आधुनिकता के चलते अब सिनेमा बदल गया है। अब वो रूहानी फिल्में नहीं बनती हैं, वहीं फिल्मों में हीरो- हीरोइन का फार्मूला भी खत्म हो रहा है। मेरा मानना है कि सिनेमा को अत्यधिक खून खराबे वाले सीन से बचना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button