
रीवा। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाली है। इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 53 जिले हो जाएंगे। नए जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब तहसील होगी।
शनिवार को सीएम शिवराज मऊगंज के कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम स्थल के मंच पर कन्या पूजन किया। सीएम ने 738 करोड़ के 34 कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें से 73.56 करोड़ की लागत के 10 कार्य नए जिले में होंगे। उन्होंने राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की।
CM ने कमलनाथ पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि संबल योजना के इस कार्यक्रम से मऊगंज से पूरा प्रदेश जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना गरीब मजदूरों के लिए बनाई गई थी। मंच पर से सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, हमने गरीबों के लिए संबल योजना बनाई और आपने यह योजना क्यों बंद की इसका जवाब आपको देना चाहिए। मैं बताना चाहता हूं कि मैंने पुनः संबल योजना चालू की है। प्रदेश की बहनों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
#रीवा : मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने रीवा के मऊगंज को #जिला बनाने की घोषणा की है। मऊगंज, #नईगढ़ी, #हनुमना और #देवतालाब को मिलाकर #मऊगंज नया जिला बनाया जाएगा।@CMMadhyaPradesh #MPNews @ChouhanShivraj #SambalMP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/iW5qsFDFMl
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 4, 2023
53वें जिले में शामिल होंगी 4 तहसीलें : सीएम
सीएम शिवराज ने मंच पर हाथ जोड़ते हुए कहा, मेरे भाइयों-बहनों, आज से मऊगंज को जिला बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी और 15 अगस्त को इस जिला मुख्यालय पर झण्डा फहराया जाएगा। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं। इसमें नईगढ़ी, मऊगंज, हनुमना तथा देव तालाब को मिलाकर मऊगंज मध्य प्रदेश का 53वां जिला होगा।
बेटी को बोझ नहीं, वरदान बनाएंगे : सीएम
लोग कहते थे कि बेटी बोझ है, तो मैंने संकल्प लिया था कि बेटी को वरदान बनाकर ही चैन की सांस लूंगा। मुख्यमंत्री बनते ही मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाकर बेटियों को वरदान बनाया। मध्यप्र देश की धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है। महिलाओं के सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा। माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई। इस योजना में बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये मिलेंगे। यह बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है।
अंतिम संस्कार के लिए 5000 की राशि देंगे : सीएम
सीएम ने कहा, संबल योजना में हमने तय किया कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार को दर-दर की ठोकरें न खाना पड़े, इसके लिए 4 लाख की राशि, 60 साल से कम उम्र में सामान्य मृत्यु पर 2 लाख और विकलांग होने पर एक लाख की राशि देंगे। अंतिम संस्कार के लिए 5000 की राशि देंगे। संबल योजना में हमने तय किया कि ऐसे मेधावी बेटा-बेटी जो गरीब हैं, उनकी पढ़ाई की व्यवस्था हम करेंगे। लेकिन कमलनाथ जी ने संबल योजना बंद कर दी। 75 लाख लोगों के नाम काट दिए और गरीबों का हक मारा।
बेटी को ई-स्कूटी दी जाएगी : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा, लैपटॉप तो मिलेगा ही, साथ ही जो बेटी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में सबसे ज्यादा अंकों के साथ उत्तीर्ण होगी, उसे ई-स्कूटी भी प्रदान की जाएगी। भाजपा की सरकार में कोई भी गरीब वंचित नहीं रहेगा। 27, 300 से अधिक लोगों के खाते में 605 करोड़ डाले हैं। गरीबों की जिंदगी में नया उजाला लाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं।
सीएम ने दिव्यांग दृष्टिबाधित के उपकरणों का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री शिवराज ने रीवा के मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग दृष्टिबाधित बेटा-बेटियों से भेंट की और उनके प्रशिक्षण के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे उपकरणों का अवलोकन किया।
