
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) की जूनियर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। रविवार देर रात इंजेक्शन के जरिए बेहोशी की दवा का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। 27 साल की बाला सरस्वती मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली थीं और भोपाल में कोहेफिजा के कहकशा अपार्टमेंट में रहती थी। GMC से गायनेकोलॉजी (स्त्री एवं प्रसूति रोग) में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कर रही थीं, दो लगभग पूरा होने वाला था।
14 हफ्ते के गर्भ से थीं जूनियर डॉक्टर
बाला सरस्वती 6 महीने पहले ही पति जयवर्धन चौधरी के साथ कोहेफिजा स्थित कहकशा अपाटर्मेंट के जी-2/2 फ्लैट में शिफ्ट हुई थीं। सुबह 6 बजे जयवर्धन उठे तो सरस्वती अचेत पड़ी थीं। जब वे पड़ोसियों की मदद से उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती थर्ड ईयर की छात्रा थीं और 14 हफ्ते के गर्भ से थीं।
अलग-अलग कमरों में सोए थे पति-पत्नी
जानकारी के मुताबिक, रात में पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में सोए थे। जूनियर डॉक्टर के बेड के पास दो एनेस्थीसिया इंजेक्शन मिले, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने जूनियर डॉक्टर का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
#भोपाल_ब्रेकिंग : गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) की #जूनियर_डॉक्टर ने की आत्महत्या, एनेस्थीसिया का लिया ओवरडोज। कोहेफिजा स्थित कहकशा अपाटर्मेंट में पति के साथ रहती थीं जूनियर डॉक्टर #बाला_सरस्वती।#BhopalSuicideCase #GMC @MPPoliceDeptt #JuniorDoctor #Bhopal #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/79iFTNqTfS
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 31, 2023