जबलपुरमध्य प्रदेश

MP Live Updates : प्राइमरी की बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाला सहायक शिक्षक गिरफ्तार, सिवनी पुलिस ने स्कूल से पकड़ा

सिवनी। सिवनी की घंसौर पुलिस ने शनिवार को प्राथमिक शाला समनापुर के सहायक शिक्षक करण सिंह टेकाम को गिरफ्तार किया है। टेकाम पर प्राथमिक शाला की बच्चियों ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था। बच्चियों की शिकायत पर बीआरसीसी और घंसौर पुलिस शनिवार को जांच करने पहुंची और टेकाम को स्कूल से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस दौरान बच्चों से भी पूछताछ की और बयानों के आधार पर टेकाम को गिरफ्तार किया।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक समनापुर के ग्रामीणों ने बताया कि करण सिंह टेकाम स्कूल में छोटी बच्चियों को गलत तरीके से छूता है। विरोध करने पर बच्चियों को डराता और धमकाता है। बच्चियों ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई तो उन्होंने ग्रामसभा में इसकी शिकायत की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस मामले में कार्रवाई न की गई तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसके बाद पुलिस ने टेकाम को गिफ्तार कर लिया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें

इंदौर के 51 चौराहों पर लगेंगे सेंसर वाले सिग्नल

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब सेंसर वाले ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि नगर निगम ने भी अपनी भूमिका निभाते हुए तीन महीनों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का काम किया है। इस सिस्टम में शहर के 51 चौराहों पर सेंसर और कैमरे वाले ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के जरिये ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा। यह मशीन ऑटोमैटिकली रेड लाइट जंप करने वालों का चालान बनाएगी। यही नहीं, यदि कोई डिफॉल्टर या ब्लैक लिस्टेड गाड़ी शहर के किसी भी कोने में दिखी तो उसका भी रिकॉर्ड रखेगी।

जबलपुर : चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जेवर बरामद

जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर और 40 हजार रुपए कैश चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीआई जे मसराम ने बताया कि लखराम मोहल्ला निवासी 53 वर्षीय नरेश डुमार ने 5 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक वह, उनकी पत्नी और बेटी नगर पालिका सिहोरा में काम करते हैं। 5 दिसंबर को घर में ताला लगाकर तीनों काम पर गए थे। सुबह 6:30 बज बेटी घर वापस आई तो देख कि सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे सोने के 2 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, 3 जोड़े झुमकी, चांदी की 3 करधन, 4 जोड़े पायल आदि समेत 40 हजार रुपए कैश भी गायब थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसी मोहल्ले के सूरज चौधरी को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने घटना स्वीकारी। उसके कब्जे से सोने और चांदी के कुछ जेवर और चुराए हुए रुपयों से 8,500 रुपए में खरीदा मोबाइल फोन जब्त किया।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button