Aakash Waghmare
8 Dec 2025
Shivani Gupta
8 Dec 2025
Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास मेगा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई। इस हादसे में गाड़ी सवार 5 युवकों में से 4 की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार, डाबड़ (गुडामालानी) निवासी पांच युवक रात करीब 12 बजे किसी काम से सिणधरी गए थे, जिसके बाद वे घर वापस लौट रहे थे। घर से महज 30 किलोमीटर पहले ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार चार युवकों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
मृतकों की पहचान:
स्कॉर्पियो ड्राइवर दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया। पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हादसे के बाद मेगा हाईवे पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और वाहनों को साइड कर यातायात बहाल किया। वहीं बाड़मेर जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, एसपी रमेश और डिप्टी निरज शर्मा सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो में आग लगने की वजह और ट्रेलर ड्राइवर की भूमिका की जांच की जा रही है।
राजस्थान में हाल ही में बड़े सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले जैसलमेर में यात्रियों से भरी बस में आग लग गई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी। बाड़मेर हादसा इस सिलसिले को और भयावह बनाता है।