Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड बीते कुछ महीनों में काफी चर्चा में रहा। आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी की दादी गंगोत्री बाई (75) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि राजा की हत्या में सोनम का नाम आने के बाद से ही गंगोत्री बाई सदमे में थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 8 अगस्त को बीमारी और मानसिक तनाव के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजन इस घटना पर मीडिया से बातचीत से बच रहे हैं।
राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय के शिलांग में हुई थी। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। राज ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत राजा की हत्या कर दी। शिलांग पुलिस ने इस मामले में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है, जबकि पांच आरोपी जिनमें सोनम और राज कुशवाहा शामिल हैं, अभी भी शिलांग जेल में बंद हैं।
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह रक्षाबंधन पर शिलांग जाकर सोनम से मुलाकात करेंगे और उससे सीधे पूछेंगे कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। लेकिन तय कार्यक्रम के दिन गोविंद शिलांग नहीं जा सके। पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी दादी गंगोत्री बाई का निधन हो गया है, जिसके चलते वह यात्रा पर नहीं जा पाए।
गौरतलब है कि जून महीने में सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की दादी का भी निधन हो चुका है। बताया गया कि वह भी इस हत्याकांड की खबर सुनकर सदमे में चली गई थीं। अब कुछ महीनों बाद सोनम की दादी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है।
ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से एमिरेट्स की फ्लाइट में पावर बैंक इस्तेमाल पर रोक, एयरलाइन ने सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
11 मई को इंदौर में सोनम और राजा रघुवंशी की शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए शिलांग पहुंचे। 23 मई से दोनों का कोई संपर्क नहीं हुआ और उनके फोन बंद हो गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू की और 2 जून को राजा का शव एक खाई से बरामद किया। शुरुआत में परिजन और पुलिस इसे हादसा मान रहे थे, लेकिन 9 जून को मामला पलट गया, जब सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर बैठी मिली। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो राजा की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।
जांच में सामने आया कि पति की हत्या के बाद सोनम करीब 10 दिन तक इंदौर में रही। इस दौरान वह सामान्य व्यवहार करती रही और किसी को शक भी नहीं हुआ। शिलांग पुलिस अभी भी इस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।
(रिपोर्ट- हेमंत नागले)