ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रायसेन : बिजली और पानी की समस्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, हाईवे पर किया चक्काजाम, चार महीने से नहीं बदला ट्रांसफॉर्मर

रायसेन। जिले के ग्राम बम्होरी के ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्या से परेशान होकर भोपाल-सागर स्टेट हाईवे पर शनिवार को चक्काजाम कर दिया। सड़क पर खाली बर्तन रखकर नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की। करीब 45 मिनट तक चले इस प्रदर्शन के कारण बसें, एंबुलेंस और अन्य वाहन जाम में फंस गए, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं।

चार महीने से बिजली और पानी की किल्लत

गांव की महिलाओं ने बताया कि चार महीने पहले गांव के दो ट्रांसफॉर्मर जल गए थे, लेकिन अब तक उनकी मरम्मत या बदली नहीं की गई। कई बार विद्युत विभाग को शिकायत देने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। 1500 की आबादी वाले इस गांव में पानी की भी गंभीर समस्या बनी हुई है। हैंडपंप खराब पड़े हैं, नलजल योजना ठप है, जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि बच्चे तक स्कूल नहीं जा पा रहे क्योंकि घरों में पानी तक नहीं है।

मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम मुकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश की। महिलाओं ने उनसे बिजली और पानी की तुरंत व्यवस्था करने की मांग की। एसडीएम ने मौके पर ही विद्युत और पीएचई विभाग के अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए कि गांव में बिजली और पानी की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।

उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव में नए बोरिंग कराए जाएंगे ताकि पानी की किल्लत दूर हो सके। बिजली कंपनी की बकाया राशि जमा कराकर जल्द से जल्द बिजली बहाल की जाएगी।

गर्मी की शुरुआत में ही जल संकट गहराया

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी की शुरुआत में ही जल संकट गहराने लगा है। सिर्फ बम्होरी ही नहीं, बल्कि पठारी समेत जिले के कई गांवों में भी पानी की भारी किल्लत है। प्रदर्शन के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारी एसके मालवीय मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ गई।

जल्द समाधान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन

गांववालों का कहना है कि अगर बिजली और पानी की समस्या जल्द हल नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे। इस बार सिर्फ चक्काजाम किया गया था, लेकिन आगे उग्र प्रदर्शन भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- मैं लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग से हैरान हूं, ड्रामेटिक परफॉर्मेंस एक्ट को हमारी सरकार ने हटाया

संबंधित खबरें...

Back to top button