ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रायसेन में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : जिला कोषालय में पदस्थ बाबू 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, रिटायर्ड शिक्षक से एनपीएस की राशि निकालने के एवज में मांगी थी घूस

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू नवीन विश्वकर्मा को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। नवीन ने रिटायर्ड शिक्षक दुर्गा प्रसाद राय से एनपीएस की राशि निकालने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है।

जानें पूरा मामला

लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में रायसेन जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में दुर्गादास राय पिता केवल राय (62) निवासी हरिपुरा वार्ड नंबर-25 विदिशा की शिकायत पर जिला कोषालय में पदस्थ नवीन विश्वकर्मा सहायक ग्रेड तीन को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। फरियादी रिटायर्ड दुर्गाप्रसाद राय की एनपीएस की राशि निकालने के एवज में नवीन विश्वकर्मा ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिक्षक दिव्यांग है, तो बाबू रिटायर्ड शिक्षक से 8 हजार देने की बात की। शिक्षक ने पहले 4 हजार दिए फिर एक हजार और आज सोमवार को बाबू को 3 हजार लेते हुए भोपाल लोकायुक्त टीम ने कार्यालय में पकड़ लिया है। कार्रवाई से जिला कोषालय में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे जिनका एनपीएस अंशदान का प्रकरण रायसेन जिला कोषालय में लंबित था। लोकायुक्त ने आरोपी बाबू पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : रायसेन में तेंदुए ने महिला पर किया जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट

संबंधित खबरें...

Back to top button