राष्ट्रीय

केरल : कोच्चि में PM मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक हो रहे गुट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हैं। कोच्चि में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया है।

‘भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक हो रहे गुट’

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वालों को बचाने के लिए कुछ समूह आगे आ रहे हैं और एक गुट में संगठित हो रहे हैं। देश और केरल के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है। उन्होंने आगे कहा कि तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार का है। मैंने 15 अगस्त को कहा था कि भ्रष्टारचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है, लेकिन हम ये भी देख रहे हैं कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है तो देश की राजनीति में नया ध्रुवीकरण भी शुरू हो गया है।

पीएम मोदी की बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने केरल में विभिन्न परियोजनाओं पर करीब एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और आधुनिक बुनियादी ढांचा विकसित करना है।
  • केंद्र सरकार केरल में गरीबों और वंचितों के लिए मूलभूत सुविधाएं और आवास सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरल के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं।
  • आजादी का अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है और इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए बीजेपी की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है।
  • स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पीएम ने कहा कि आज केंद्र सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर बल दे रही है। इस अभियान का बहुत बड़ा फायदा केरल के युवाओं को और यहां नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली बेटियों को होगा।
  • पीएम ने कहा कि संकट के इस समय में भारत अपनी ठोस नीतियों और निर्णयों की वजह से विश्व में स्थायित्व और विकास का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।
  • मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि ओणम के अवसर पर केरल आया हूं। आप सबको ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button