Naresh Bhagoria
1 Jan 2026
Naresh Bhagoria
1 Jan 2026
इंदौर। देश का स्वच्छता में नंबर-1 शहर अब अपनी रेलवे डॉरमेट्री की गंदगी के कारण बदनाम हो रहा है। इंदौर रेलवे स्टेशन की डॉरमेट्री में ठहरे यात्री राकेश कुमार ने खटमलों से परेशान होकर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और सीधे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं रेल मंत्री को टैग करते हुए शिकायत की है। रेलवे की तरफ से इस घटना के लिए माफी मांगी है।
जानकारी के अनुसार यात्री राकेश कुमार ने सोमवार को इंदौर रेलवे स्टेशन पर डॉरमेट्री को बुक करवाया था। वे नियत समय पर पहुंचे। कुछ देर बार वहां बिस्तर में मौजूद खटमलों ने उन्हें परेशान कर दिया। राकेश ने स्टाफ को सूचना दी तो उसका हल नहीं निकला, इसके बाद उन्होंने वीडियो बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल यात्री सेवा को टैग कर दिया। यात्री ने यह भी लिख दिया कि देश का सबसे स्वच्छ शहर है या खटमलों का शहर । इधर रेलवे सूत्रों ने कहा कि इसके बाद हंगामा मच गया। रेलवे की तरफ से यात्री से संपर्क करने का प्रयास करते हुए उसका मोबाइल नंबर भी मांगा गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यात्रियों में रेलवे की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेनों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले यात्री शिकायत करते है। इन दिनों इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक शिकायत साफ- सफाई जिसमें बाथरूम की गंदगी, बेडरोल की गंदगी, कोच की गंदगी के होते है। इसके बाद आरक्षित श्रेणी में अनाधिकृत लोगों के घुसने की सबसे अधिक शिकायतें होती है। लोग रतलाम मंडल के डीआरएम को टैग कर देते है। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे उसे हल करने का प्रयास करता है।
प्रदेश का सबसे व्यस्त देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट भी अपनी साफ सफाई को लेकर बदनाम है। वहां पर भी यात्री इसे लेकर टिवटर पर शिकायत कर देते है। यहां पर गंदगी के साथ साथ लोग चूहे को लेकर भी परेशान है। बीते दिनों भोपाल के यात्री को चूहे ने काट लिया था।