इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

जिम संचालक के घर छापा, 11 लाख रुपए की शराब जब्त

आरोपी हरियाणा से मंगवाकर करता था सप्लाई

इंदौर। आबकारी विभाग ने जिम संचालक के घर छापा मारकर वहां से हाई रेंज की 11 लाख की शराब जब्त की है। वह हरियाणा से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से शराब मंगवाकर यहां कम मात्रा में धीरे- धीरे सप्लाई करता था। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि भंवरकुआं स्थित मकान से अरुणसिंह उर्फ सोनू पिता विजयसिंह (जो की जिम संचालक है) अपने घर से लोगों को हाई रेंज की शराब डिलीवरी देता है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर 360 बोतलें जब्त कीं।

फ्लिपकार्ड के बॉक्स में करता था बोतलों की पैकिंग तस्कर इतना शातिर है कि वह शराब की बोतलें फ्लिपकार्ड और अमेजन के बॉक्स में पैकिंग कर देता था। कुछ बोतलों को थर्माकोल से पैक करता था। इंदौर में उसके रिश्तेदार का ट्रांसपोर्ट है। ट्रांसपोर्ट से वह डिमांड के आधार पर शराब मंगाता था।

इन शराब की बोतलें मिली

बीआईओ मदिरा, जैक डेनियल, मंकी शोल्डर, जेम्सन, जानी वॉकर, डबल ब्लैक, ब्लैक लेवल, रेड लेबल, ब्लांड, जेक डेनियल, ओल्ड मोंक, एब्सलूट वोदका, वैलेंटाइन जैगरमास्टर, टेंकुरी जिन, ग्लैंनफिटिंच, ग्लेनलेविट, शिवास रीगल, मीडियम रेंज की रॉयल रणथंबोर, टीचर हाइलेण्ड, 100 पाइपर, बकार्डी रम, ओकस्मिथ, बॉम्बे सेफायर, ब्लेंडर्स प्राइड, आल सीजन की बोतलें जब्त की।

ट्रांसपोर्टर पर होगी कार्रवाई

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने ट्रांसपोर्ट से शराब की डिलीवरी लेने की बात कबूली है। लेकिन उसने अभी यह नहीं बताया कि किस ट्रांसपोर्ट से शराब मंगवाता था। ट्रांसपोर्ट संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कब से तस्करी का धंधा कर रहा है। हरियाणा में उसे कौन शराब बेचता है। वहां से किस ट्रांसपोर्ट के जरिए इंदौर तक आती है, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

212 लीटर कच्ची शराब जब्त

मामले में इस प्रकार की शराब तस्करी अतिरिक्त विभाग ने अवैध मदिरा के विभिन्न विक्रय स्थानों, होटल, ढाबों पर कार्रवाई करते हुए 35 प्रकरण पंजीबद्ध किए है। कार्रवाई के दौरान 212.45 लीटर देशी, विदेशी, हाथभट्टी की शराब जब्त की। 1650 किग्रा महुआ लहान भी नष्ट किया गया। सभी जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 2.10 लाख रुपए है।

संबंधित खबरें...

Back to top button