
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, बुधवार को वे सेवादल के एक कार्यक्रम के दौरान जिन नेताओं से मिलीं थीं, उनमें भी कोरोना के लक्षण देखे गए हैं। उन्हीं नेताओं के संपर्क में आने के बाद सोनिया गांधी पॉजिटिव पाई गईं।
बुखार होने पर करवाया टेस्ट
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं। सोनिया के अलावा पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया गया है कि कांग्रेस के कई नेताओं में कोरोना के लक्षण मिले हैं, सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, कल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा नए केस दर्ज
आठ जून को सोनिया गांधी ईडी के सामने होना है पेश
सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही सोनिया ने अपने संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि 8 जून से पहले सोनिया ठीक हो जाएंगी। बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में होनी है।
ये भी पढ़ें- Hardik Patel Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल, कोबा से कमलम तक का निकाला रोड शो
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल को ईडी का समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था। तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।