राष्ट्रीय

बीजेपी विधायक मुक्ता तिलक का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में कस्बा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मुक्ता तिलक का गुरुवार को निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। मुक्ता तिलक ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बता दें कि मुक्ता तिलक कैंसर से पीड़ित थीं और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था।

मुक्ता तिलक राष्ट्रपति चुनाव में भी हिस्सा लेने के लिए व्हीलचेयर पर वोट डालने के लिए चुनाव स्थल पर पहुंचीं थी। तब से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार चर्चा बनी रहती थी। पुणे शहर के कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र के 56 वर्षीय विधायक ने पहले राज्यसभा चुनाव और फिर राज्य विधान परिषद चुनावों में मतदान करने के लिए मुंबई की यात्रा की थी। बता दें कि वह कैंसर से पीड़ित से काफी दिनों से लड़ रही थी।

ढाई साल तक पुणे की मेयर रहीं मुक्ता तिलक

मुक्ता तिलक का जन्म 17 अगस्त 1965 में ग्वालियर में हुआ था। वह 2019 में पुणे में कस्बा निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गईं। इससे पहले वे ढाई साल तक पुणे की महापौर रहीं। उन्होंने लगातार चार बार पुणे नगर निगम के नगरसेवक के रूप में काम किया है। महापौर के रूप में उनके काम से संतुष्ट होकर पार्टी ने उन्हें विधानसभा के लिए नामित किया। उन्होंने गिरीश बापट के कस्बा निर्वाचन क्षेत्र से भारी जीत के साथ विधान सभा में प्रवेश किया। लेकिन इसी दौरान उन्हें कैंसर हो गया।

अगले दो से ढाई साल तक वह कैंसर और कई बीमारियों से पीड़ित रहीं। इस वजह से सार्वजनिक जीवन में उनकी मौजूदगी काफी कम हो गई थी। लेकिन इस बीच अस्पताल से वह अधिकारियों को हिदायत देते हुए लोगों का काम करती रहीं। आज कैंसर से चल रही उनकी जंग नाकाम हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button