ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर; कई घंटों से जारी है मुठभेड़

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मृतकों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। पुलवामा जिले के लारो-परिगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार रात से ही मुठभेड़ जारी है।

आतंकियों के मूवमेंट की मिली थी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि पुलवामा के परिगाम गांव में कुछ आतंकियों को देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने सेना और CRPF के जवानों के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और जवानों की तरफ ग्रेनेड फेंका। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी, एनकाउंटर अभी भी जारी है।

पिछले 5 सालों में एक हजार से ज्यादा आतंकी मारे गए

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 9 अगस्त को राज्यसभा में पिछले 5 सालों में हुए आतंकी हमलों को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने संसद में बताया कि, 2018 से 2022 के बीच 5 सालों में सुरक्षाबलों ने 1002 आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही 761 आतंकी घटनाओं में 174 आम नागरिकों की जान गंवाई है। मंत्री नित्यानंद राय ने आगे बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2018 से 31 जुलाई, 2023 के बीच सिक्योरिटी फोर्सेज के 319 जवानों ने जान गंवाई। इस दौरान 791 आतंकी घटनाएं हुईं। एनकाउंटर और काउंटर ऑपरेशन के दौरान 35 आम नागरिकों की भी जान गई।

ये भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session : संसद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बोले- जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 सालों में एक हजार से ज्यादा आतंकी मारे गए, 174 आम नागरिकों की जान गई

13 दिन पहले मारे गए थे तीन आतंकी

6 अगस्त को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। इसी दिन शाम को भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : LoC के पास सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, पुंछ के दिगवार में घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश; 24 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता

संबंधित खबरें...

Back to top button