इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

महू में विवाद के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर, रंगों से दिक्कत होने पर मस्जिद ढंकने की सलाह, इंदौर में 2 हजार फोर्स की तैनाती

इंदौर। महू में 9 मार्च की रात भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के बाद हुए विवाद के चलते पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। होली के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। महू और इंदौर में कुल 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। इंदौर प्रशासन ने होली, धुलेंडी, जुमे और रंग पंचमी के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम और वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

विवाद के बाद कड़ी सुरक्षा, पुलिस सतर्क

महू में गुरुवार को 21 प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन होगा। इसके अलावा कई लोग अपने घरों के बाहर भी होलिका जलाएंगे। एएसपी रूपेश द्विवेदी के अनुसार, त्योहार को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। हर जोन में दो-दो ड्रोन तैनात होंगे। घरों की छतों पर भी नजर रखी जाएगी।

पत्थरबाजी और आगजनी के बाद सेना ने संभाला मोर्चा

9 मार्च को क्रिकेट मैच के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। उत्पातियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की। पत्थरबाजी और लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी। स्थिति बिगड़ने पर सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला। अब प्रशासन इस बात को सुनिश्चित कर रहा है कि होली पर कोई नई घटना न हो।

मस्जिदों को प्लास्टिक से ढकने की सलाह

महू में जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो वे मस्जिदों को प्लास्टिक से ढक लें।

विवाद वाले स्थानों पर पुलिस का फिक्स पॉइंट

जहां विवाद हुआ था, वहां पुलिस का फिक्स पॉइंट बना दिया गया है। 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई। आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की एक टुकड़ी तैनात की जाएगी। संवेदनशील बाजारों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस की भारी तैनाती की गई है।

पुलिस हाई अलर्ट पर, 2000 से ज्यादा जवान तैनात

90% पुलिस बल मैदान में रहेगा। इंदौर में होली और धुलेंडी के दौरान 90% पुलिस बल फील्ड में रहेगा, जबकि 10% बल थानों में रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर पुलिस जवानों तक की ड्यूटी लगाई गई है।

गुरुवार शाम से ही पुलिस तैनात हो जाएगी

इंदौर में 175 पुलिस पेट्रोलिंग मोबाइल्स तैनात की गई हैं, जो लगातार गश्त करेंगी। थानों का बल थानों में ही रहकर ड्यूटी करेगा और वहीं विश्राम करेगा। 40 फिक्स पॉइंट्स संवेदनशील इलाकों में लगाए गए हैं।

ड्रोन से निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर

संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। हर जोन में दो-दो ड्रोन तैनात किए गए हैं। होली के दौरान भी ड्रोन से इलाकों पर नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

इंदौर के शहर काजी डॉ. इशरत अली ने कहा कि नमाज के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया। होली पर रंग ज्यादा नहीं उड़ता, इसलिए मस्जिदों को ढकने की जरूरत नहीं। इंदौर में हमेशा से ही भाईचारा बना रहा है।

ये भी पढ़ें- होली और जुमे की नमाज एक साथ, यूपी में मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, बढ़ाई गई सुरक्षा, कई जिलों में नमाज का समय बदला

संबंधित खबरें...

Back to top button