ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सेवा ही संकल्प : PM मोदी ने की आनंदपुर धाम की सराहना, कहा- समर्पण ही विकसित भारत का आधार

- अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, नि:शुल्क चिकित्सा, गौसेवा और पर्यावरण कार्यों को बताया प्रेरणादायी

अशोकनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित आनंदपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की। आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए यहां स्थापित आनंदपुर धाम की सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार समावेशी विकास के मंत्र के साथ काम कर रही है।

आनंदपुर धाम में मिल रहा नि:शुल्क इलाज

ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम के गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आनंदपुर धाम ने सामाजिक सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वो “विकसित भारत के संकल्प 2047” की दिशा में मजबूत कदम हैं। उन्होंने कहा, “आनंदपुर धाम में लोगों को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है, गोशाला की उत्तम व्यवस्था है, स्कूलों के माध्यम से नई पीढ़ी को संस्कार और शिक्षा दी जा रही है, और पर्यावरण संरक्षण में भी यह स्थल अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”

गरीब समस्याओं से मुक्त हो रहे

प्रधानमंत्री ने कहा कि “सेवा की यह लगन” उनकी सरकार की योजनाओं में भी झलकती है। उन्होंने आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए बताया कि गरीब अब भोजन, पानी, स्वास्थ्य और घर से जुड़ी समस्याओं से मुक्त हो रहा है।

सबका विश्वास, सबका प्रयास

पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” और “सबका विश्वास, सबका प्रयास” ही सरकार की नीति और नीयत का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति एक समान है- यही भावनाएं अगर विश्व भर में प्रचलित हों तो अनेक संघर्ष स्वतः समाप्त हो सकते हैं।” अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि रामगमन पथ मध्यप्रदेश से होकर गुजरता है, जो राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और अधिक समृद्ध करता है। उन्होंने आनंदपुर न्यास द्वारा गौरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और हरियाली अभियान जैसे प्रयासों को भी “जनसेवा का अनुकरणीय उदाहरण” बताया।

संबंधित खबरें...

Back to top button